Wednesday, February 5, 2025

Viral Video बिजली के तार पर कपड़े सुखाते शख्स का हुआ वीडियो वायरल, बोला-करंट तो आता ही नहीं

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक दिलचस्प वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो हंसने पर तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं। इस वक्त एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि अगर करंट ना रहे तो लोग किस तरह दुरूपयोग करना शुरू करते हैं।

खतरनाक हो सकता है (Viral Video)

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बिजली के तार पर एक शख्स कपड़े फैला रहा है। तार पर पहले से भी कई कपड़े लटके हुए हैं और एक शख्स कुछ अन्य कपड़े लाकर बिजली के तार पर डाल रहा है। पूछने पर उसने बताया कि ये सुखाने के लिए कर रहा है। हालांकि जब उससे कहा गया कि ये खतरनाक हो सकता है तो उसने कहा कि इसमें बिजली ही नहीं आती।

अजीब आदमी है…(Viral Video)

वीडियो बना रहे शख्स ने जब कहा कि जब बिजली आएगी तो तुमसे पूछकर आएगी क्या? और अगर बिजली आ गई और कपड़े के कारण तार एक दूसरे को छू गए तो क्या होगा? इस पर शख्स ने दोबारा कहा कि बिजली आती ही नहीं है। शख्स से कहा कि बिजली के तार ही मिले हैं कपड़े सुखाने के लिए, बड़े आजीब आदमी हो यार!

यूजर्स ने किए कमेट्स (Viral Video)

इसके बाद शख्स ने एक एक कर सारे कपड़े उतार लिए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि तभी तो कहते हैं करंट जरूरी है। जिन तारों में करंट नहीं आता उन पर लोग कपड़े सुखा देते हैं। एक अन्य ने लिखा कि यह है असली मर्द बाकी सब तो केवल सरदर्द हैं।

इतना कांफिडेंस हैं (Viral Video)

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इसके अंदर इतना कांफिडेंस हैं कि बिजली आएगी ही नहीं। शायद सरकार इस तार में कभी बिजली ही नहीं भेजती होगी। एक अन्य ने लिखा कि बिजली के तारों को छत से दूर रखने की योजना शुरू करनी चाहिए विभाग को, ये बड़ा खतरनाक होता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles