Khabarwala 24 News New Delhi: Viral video अक्सर खाने-पीने के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन वीडियोज में स्पेशल स्टाइल में खाना बनाते हुए दिखाए जाते हैं। फिलहाल एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें एक बुजुर्ग महिला ब्रेड पकौड़े बना रही हैं। वायरल वीडियो में गुजरात के सूरत में एक 75 साल की महिला सड़क पर ब्रेड पकौड़े बनाकर बेच रही है?
ब्रेड पकौड़े के स्वाद का हर कोई दीवाना (Viral video)
फूड ब्लॉगर अमर सिरोही ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर किया है। एक प्लेट की कीमत 30 रुपये है। सिरोही ने पोस्ट में लिखा है, सूरत में अनोखे ब्रेड पकौड़े बेच रही 75 वर्षीय मेहनती महिला।यूट्यूब वीडियो में सिरोही ने कहा कि जहां आजकल के नौजवान भी काम से कतराते हैं लेकिन 75 साल की महिला यूनिक ब्रेड पकौड़े बेच रही है। दादी ने 60 साल की उम्र में इस काम को शुरू किया था। जय अम्बे चीज पनीर पकोड़ा स्टोर इतना फेमस हो चुका है कि शायद ही कभी भीड़ नहीं रहती है। सूरत शहर में हर कोई इनको जानता है। इस ब्रेड पकौड़े के स्वाद का हर कोई दीवाना है।
ब्रेड पकौड़ा स्पेशल स्टाइल में बना रही हैं (Viral video)
यह वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि इसे अनोखी रेसिपी के साथ बनाया जा रहा है। वीडियो में बुजुर्ग महिला पकौड़े को स्प्रिंग रोल शीट में लिपटा कच्चे ब्रेड पकौड़े निकालती है और उन्हें गर्म तेल में डालती है। पकौड़े में चीज, पनीर और शिमला मिर्च भरी हुई दिखाई पड़ रही है। वह पकौड़े को 4-5 टुकड़ों में काटकर उस पर चाट मसाला छिड़कती हैं और फिर ग्राहकों को खाने के लिए देती हैं।
लाखों आए लाइक (Viral video)
यूट्यूब पर वीडियो को 1.33 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम पर इसे 4 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। कई यूजर इसमें कमेंट्स कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने 75 साल की इस महिला के लिए सम्मान भी दिखाया है।