Khabarwala 24 News New Delhi : Viral Video Camel Tasting Lemon बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद कहावत आप सभी ने सुनी ही होगी। हालांकि अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऊंट नींबू का स्वाद लेता दिखाई दे रहा है। हालांकि जैसे ही ऊंट को पता चला कि जो वह खा रहा है वह नींबू है तो उसने गजब का रिएक्शन दिया। ऊंट के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जब ऊंट को खाने को दिया नींबू (Viral Video Camel Tasting Lemon)
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स एक लकड़ी में फंसाकर एक पीला नींबू ऊंट को खाने के लिए दे रहा है। ऊंट इसे कोई फल समझकर खाने की कोशिश करने लगा। ऊंट इसे चबाने की कोशिश कर रहा था। हालांकि काफी देर बाद भी ऊंट से खाने में असफल रहा।
हालांकि कुछ देर बाद जब नींबू का रस ऊंट के मुंह में गया तो वह उछलने लगा। ऊंट ने तुरंत अपने मुंह से नींबू को निकाल दिया और ऐसे रिएक्ट करने लगा, जैसे उसने कुछ गलत चीज खा ली हो। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।
Camel tasting lemon for the first time
pic.twitter.com/S5ke8h48Y0— Science girl (@gunsnrosesgirl3) April 14, 2024
यूजर्स कर रहे जमकर कमेंट्स (Viral Video Camel Tasting Lemon)
एक ने लिखा कि अगर इंसान एक नींबू नहीं खा सकता है तो ये जानवर कैसे इसे खा पाएंगे? इस तरह के घटिया हरकत की कोई जरूरत नहीं थी। एक अन्य ने लिखा कि अगर ऊंट ने नींबू चख लिया तो इसमें कोई बुराई नहीं है। हालांकि यह वीडियो वाकई मजेदार है और अमूल्य है। एक ने लिखा कि ये इसका पहला और आखिरी नींबू होगा।
एक अन्य ने लिखा कि ऊंट के साथ ये धोखा है, पीले रंग का फल दिखाकर उसे नींबू खिला दिया यार, ये अच्छी बात नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि ये ऐसे लोग होते हैं जो बच्चों को भी परेशान करते हैं, वो भी कुछ व्यूज के लिए। एक ने लिखा कि इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए, बेचारे ऊंट का पूरा मूड खराब कर दिया।