Saturday, March 15, 2025

Viral Video मगरमच्छ से शख्स ने की बियर की कैन खुलवाने की कोशिश, अंत में हो गया ये हाल; खूब वायरल हो रहा ये वीडियो

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video मगरमच्छ को देखते ही लोगों की सांसे रूक सी जाती है और गला सूख जाता है, इसकी पकड़ में एक बार जो आया, बचना मुश्किल हो जाता है। हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं जो इस खतरनाक जानवर के साथ खेलते हैं। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नाव पर सवार कुछ युवक मौज मस्ती के लिए मगरमच्छ से बियर की कैन खुलवा रहे हैं।

फ्लोरिडा का बताया जा रहा वायरल वीडियो (Viral Video)

Viral Video वायरल वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का बताया जा रहा है। चार दोस्त एक नाव पर सवार हैं और पानी के बीच मौजूद हैं। इसी बीच एक शख्स ने मगरमच्छ को अपनी तरफ आता देखा। उसने मगरमच्छ के तेज और नुकीले दातों से बियर की कैन खोलने का प्लान बनाया। धीरे-धीरे मगरमच्छ नाव के पास पहुंच गया।

Viral Video एक शख्स बियर की कैन लेकर नाव से लटक गया और मगरमच्छ के मुंह के किनारे पर रख दिया। कुछ देर बाद जैसे ही मगरमच्छ ने कैन को पकड़ने की कोशिश की तो उसमें छेद हो गया और बियर बाहर निकलने लगी। कैन खुलते ही एक शख्स ने बियर पीना शुरू कर दिया और सभी खुशी से झूम उठे।

सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वीडियो वायरल (Viral Video)

Viral Video सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को @WallStreetSilv नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक तीस लाख से अधिक लोगों ने देखा है। हजारों लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। वीडियो शेयर कर लिखा गया है कि कैन ओपनर के रूप में मगरमच्छ का उपयोग। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा की फ्लोरिडा वाले की हरकतें ही बता देती हैं कि वह फ्लोरिडा का ही रहने वाला है।

यूजर्स ने किए कमेंट्स (Viral Video)

Viral Video एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ऐसा लग रहा है कि मगरमच्छ अभी अपने काम में नया है। वह सीधे हमला करने की जगह कैन ओपन कर रहा है। एक अन्य ने लिखा कि लड़के इतना रिस्क लेते हैं, इसीलिए लड़कियां अधिक जीवित रहती हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आज तक का ये सबसे बेस्ट और मजेदार वीडियो है। मैं इसे कभी भूल नहीं सकता। मेरी तो हंसी नहीं रुक रही।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles