Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video वायरल होने के लिए लोग कहां कहां वीडियो नहीं बनाते! किस किस तरह से वीडियो नहीं बनाते हैं। यहां तक वीडियो को वायरल करने के लिए इतने मगन हो जाते हैं कि आसपास के लोगों तक की परवाह नहीं करते हैं। लेकिन हमेशा ऐसा हो यह जरूरी नहीं है। एक वायरल वीडियो में ठीक उल्टा हो रहा है। इसमें एक लड़का वीडियो बनाते समय एक बुजुर्ग की जान बचाने के लिए अपना डांस रोक देता है। उसके इस रवैये की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं और इसी वजह से उसका वीडियो वायरल हो गया है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो (Viral Video)
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक लड़का, रेलवे प्लेटफॉर्म ट्रेन की चलते ही उससे कूद कर डांस कर अपना वीडियो बनवाने लगता है। जबकि वीडियो बनाने वाला पहले से ही प्लेटफॉर्म पर रहता है। ट्रेन से उतरने के बाद लड़का भोजपुरी गाने पर बहुत ही जोश में डांस करने लगता है। जबकि ट्रेन धीरे धीरे रफ्तार भी पकड़ने लगती है।
वीडियो को लोग कर रहे पसंद (Viral Video )
लेकिन इसी बीच कुछ अप्रत्याशित घट जाता है। अचानक ही ट्रेन से एक बुजुर्ग दादा गिर जाते हैं। लकिन खास बात यही थी कि लड़का फुर्ती दिखाता है और तुरंत ही डांस रोकर कर बुजुर्ग को पकड़ने लग जाता है। इससे दादा को बड़ी चोट नहीं लगती है। दिलचस्प बात ये है कि वीडियो में खलल पड़ने के बाद भी इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
यह कहना मुश्किल है कि लोगों को लड़के का वीडियो कितना पसंद आया क्योंकि कमेंट में तो लोगों ने लड़के की बुजुर्ग की जान बचाने के लिए खूब तारीफ की है। vinay_dancer97 अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को 85 लाख लोगों ने देखा है और लड़के को ढेरों लाइक मिले हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Viral Video)
कमेंट सेक्शन में लोगों ने लड़के की खूब तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, हालांकि ट्रेन पर या प्लेटफार्म पर रील बनाना रेलवे के नियमों के अनुसार गलत है लेकिन जिस तरह से आपने वीडियो का अपना डांस छोड़कर उस बुजुर्ग की जान बचाई वो काबिले तारीफ़ है और आप ना सिर्फ एक रील हीरो हो आप एक रीयल हीरो हो आपको रेलवे अवार्ड दिया जाना चाहिए। एक ने कहा, डांस के लिए अंकल को बचाने के लिए लाइक दे रहा हूं।