Khabarwala 24 News New Delhi: viral video युवाओं में शुरू हुआ एक नया ट्रेंड उन्हीं जान के लिए खतरा बन गया है। सोशल मीडिया की दुनिया में नाम कमाने के लिए लोग अलग-अलग तरकीबें अपनाते हैं। खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेना भी इनमें से एक है। सेल्फी लेते समय लोग अक्सर मौत को बुलावा देने से भी नहीं कतराते हैं। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है महाराष्ट्र के सतारा में। बोर्ने घाट पर सेल्फी ले रही एक युवती अचानक नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह रेस्क्यू ऑपरेशन की मदद से लड़की को बचा लिया है। मगर उसकी हालत अभी गंभीर है।
सतारा के उनघर रोड पर बोर्ने घाट की घटना ,सेल्फी लेने के दौरान युवती का पैर फिसला और घाट में गिर गई।#Indians pic.twitter.com/7gMzPYPRjO
— Sakshi (@sakkshiofficial) August 4, 2024
100 फीट गहरी खाई में गिरी युवती (viral video)
दरअसल एक युवती महाराष्ट्र के सतारा में घूमने गई थी। इस दौरान लापरवाही महंगी साबित हो गई। सतारा की उनघर रोड पर मौजूद बोर्ने घाट पर महिला सेल्फी ले रही थी। इस इलाके में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही थी। लिहाजा युवती का पैर फिसल गया और वो 100 फीट नीचे जा गिरी। स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से युवती को ऊपर खींचा। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
आसपास के लोगों ने बचाई जान (viral video)
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्थानीय लोगों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने एक मोटी सी रस्सी नीचे फेंकी। यही नहीं एक शख्स रस्सी पकड़ कर नीचे तक गया और युवती को वहां से उठाकर रस्सी के सहारे ऊपर लेकर आया। युवती दर्द से चिल्ला रही है। हालांकि स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचा ली है लेकिन उसकी हालत काफी नाजुक है।
अस्पताल में चल रहा युवती का उपचार (viral video)
सूत्रों के अनुसार युवती को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। युवती की हालत अभी नाजुक है। उसके शरीर पर काफी चोटें आईं हैं। मगर वो खतरे से बाहर है। जाहिर है सेल्फी लेने की ये कीमत काफी महंगी साबित हुई है।