Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video जब इंसान किसी एडवेंचर राइड की तैयारी करता है तो वह उत्साहित होता है या फिर थोड़ा नर्वस। पानी में गोता लगाना हो या फिर पैरासेलिंग करनी हो, राइड पूरी होने तक इंसान के अंदर थोड़ा डर तो होता ही है लेकिन इस वक्त एक लड़की का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्काइडाइविंग करने से पहले मेकअप करती दिखाई दे रही है।
आसमान से छलांग लगाने की तैयारी (Viral Video)
वीडियो में दिखाई दे रही लड़की हेलिकॉप्टर पर सवार है और आसमान से छलांग लगाने की तैयारी कर रही है। उसके चेहरे पर आत्मविश्वास साफ दिखाई दे रहा है। हेलिकॉप्टर से छलांग लगाने से पहले इस लड़की ने मेकअप करना शुरू कर दिया। उसके हाथों में लिपस्टिक है, जिसे वह अपने होठों पर लगा रही है और ऐसा करते-करते ही उसने छलांग लगा दी।
इंस्टाग्राम पर वीडियो हो रहा वायरल (Viral Video)
लड़की का यह वीडियो देखकर लोग हैरान हैं कि जहां लोग स्काइडाइविंग करते वक्त नर्वस होते हैं, थोड़ा डर होता है। वहीं ये लड़की मेकअप कर रही है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर @laltihdama नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक १२ लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और बड़ी संख्या में लोग कमेंट भी कर रहे हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Viral Video)
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि मुझे तो इस बात का डर होता है कि अगर बैग नहीं खुला तो क्या होगा और ये मेकअप कर रही है। एक ने लिखा कि मैं तो बड़ी हिम्मती हूं क्योंकि ये वीडियो देखकर मैं बेहोश नहीं हुई। एक अन्य ने लिखा कि ये लड़कियां भी कमाल की हैं, इतनी ऊंचाई से छलांग लगा रही है, उसकी चिंता नहीं है और मेकअप कर रही है। एक ने लिखा कि कमाल का कांफिडेंस है इस लड़की में, सलाम है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ऐसा लगा कि उसने लिपस्टिक को फेंक दिया, क्या ये सच है? एक ने लिखा कि वायरल रील बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं कर रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि हम लड़कियों के लिए मेकअप सब से पहले है।