Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video सोशल मीडिया पर आए दिए अतरंगी वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिसे देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। ये वीडियो हमारे मूड को लाइट कर देते हैं।
ऐसी ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है, जिसमें एक महिला तू रूठा तो सॉन्ग पर भागती नजर आई है। इस वीडियो ने 30 मिलियन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस वीडियो में न उसने कोई फैंसी मेकअप किया है, न तो ड्रांस किया है और न ही तो कोई अदाएं दिखाई है।
क्या है वीडियो में खास? (Viral Video)
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में महिला ने कुछ भी खास नहीं किया है। हैरानी की बात ये है कि बिना कुछ किए आखिर कैसे इस वीडियो पर 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ गए इसकी कोई जानकारी नहीं है। इसमें महिला न तो ड्रांस कर रही है, न तो कोई अदाएं दिखा रही है और न तो एक्टिंग कर रही है, फिर भी लोग इस वीडियो को देख रहे हैं। यहां हम इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
कुछ भी वायरल हो सकता है (Viral Video)
इस वीडियो को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि सोशल पर मीडिया पर कुछ भी वायरल हो सकता है। इसके अलावा क्या और क्यों वायरल हो जाए इसका भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। इस वीडियो को 19 अक्टूबर को khushivideos1m नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में महिला कैमरा ऑन करके भागती नजर आ रही है।
वीडियो में महिला ने पीले रंग का सूट पहन रखा है और तू रूठा तो रूठ के इतनी दूर चली जाऊंगी गाने पर वीडियो बनाया है। बता दें कि वीडियो में महिला कैमरा ऑन करके सरपट एक सीध में भागती नजर आ रही है। बता दें कि उस पोस्ट में एक कबूतर भी दिख रहा है।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट (Viral Video)
वीडियो पर 789189 लाइक और 57000 से ज्यादा कमेंट किए गए हैं। इस पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट आए है, यहां तक की स्विगी इंस्टामार्ट ने भी इस पर कमेंट करते हुए लिखा , अस वेन द डिलीवरी इज इन द नेक्स्ट बिल्डिंग। वहीं एक यूजर ने कमेंट लिखा, स्त्री फॉर ए रीजन। एक यूजर ने कमेंट में लिखा मुन्नी फिर से पाकिस्तान चली गई। वहीं दूसरे यूजर ने कहा- आपकी एक्टिंग देखकर कबूतर ने सुसाइड कर लिया।