Khabarwala 24 News New Delhi:Viral Videoहरिद्वार के कई ऐसे वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें गंगा जी की लहरों में कारें तैरती नजर आईं । उन लहरों को देखकर ऐसा लग रहा था मानो अगर कोई उसमें समा जाए तो उसका जिंदा बच निकल पाना मुश्किल होगा।
भारी बारिश की वजह से ऐसे हालात हुए थे। लेकिन गंगा जी की इन लहरों से ज्यादा खतरनाक समुद्र की लहरें होती हैं। कई बार तो ये लहरें आसपास नहा रहे लोगों को अपने अंदर खींच ले जाती हैं। ऐसे में सोचिए कि अगर कोई अपनी गाड़ी के साथ इन लहरों में समा जाए तो क्या होगा। निश्चित रुप से उसे समंदर निगल जाएगा. लेकिन कई बार लोगों की किस्मत अच्छी होती है। सोशल मीडिया पर समंदर में स्कूटी चलाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
स्कूटी लड़खड़ा गई लेकिन रुका नहीं (Viral Video)
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @unlimited_amusement नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि हेलमेट लगाया हुआ एक शख्स इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेकर समंदर में उतर गया। पानी के अंदर बिल्कुल सीधे वो बढ़ता जा रहा है।
एक जगह लहरों के टकराने से उस शख्स की स्कूटी लड़खड़ा भी गई, लेकिन वो रुका नहीं। लगातार अपने इलेक्ट्रिक स्कूटी को लेकर आगे बढ़ता रहा। एक बार तो वो पूरा का पूरा समंदर के अंदर डूब गया। फिर भी वो आगे जाना चाहता था। लेकिन तभी उसकी नजर ऊंची लहर पर पड़ी तो उसने तुरंत स्कूटी को मोड़ लिया। लेकिन लहर के दबाव में स्कूटी गिर गई। फिर वो शख्स समंदर में अपनी गाड़ी पकड़े खड़ा था।
पहचान नहीं हुई उजागर (Viral Video)
स्कूटी में उस शख्स का पैर उलझ गया था, जिसे निकालने के बाद वो फिर से पानी के अंदर से गाड़ी को सीधा खड़ा किया और समंदर से बाहर निकल आया। हालांकि, ये इलेक्ट्रिक गाड़ी थी, इसलिए पानी के अंदर भी चलती रही, लेकिन शख्स का पहचान उजागर नहीं हो सका।
उसने हेलमेट पहना था, जिससे उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। हालांकि, ये वीडियो भारत के किस समुद्री बीच का है, इसकी भी जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर यह धूम मचा रहा है। अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 49 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। 28 सौ से ज्यादा कमेंट्स आए हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Viral Video)
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि रील बनाने के चक्कर में अक्सर लोग ऐसे ही जान गंवा बैठते हैं। यूजर ने लिखा है कि अब ये शख्स बैटरी की वारंटी के लिए लड़ाई करेगा। यूजर ने कमेंट किया है कि अब आपने यह कर दिखाया, आपने अपनी प्रतिभा दिखा दी, लेकिन कल कोई बच्चा ऐसा करेगा और अपनी जान गंवा देगा।
ये बिल्कुल नहीं करना चाहिए। वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा है कि याद रखना भाई। ये शोरूम वाले तेरे किसी काम नहीं आएंगे। गाड़ी का पावर दिखा रहे हो, ताकि लोग इसे खरीदने लगें। लेकिन ऐसे स्टंट की वजह से एक दिन तुम्हे जिंदगी से हाथ धोना पड़ेगा और कोई साथ नहीं देगा।