Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video सांप और नेवले की लड़ाई खूब चर्चित है। आपने भी शायद सांप और नेवले की लड़ाई देखी होगी लेकिन क्या आपने किसी एयरपोर्ट पर सांप और नेवले की लड़ाई देखी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एयरपोर्ट के रनवे पर सांप और नेवले की लड़ाई देखी जा सकती है। वीडियो पटना एयरपोर्ट का बताया जा रहा है।
क्या है वीडियो में ? (Viral Video)
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रनवे पर एक सांप और नेवले के बीच खूनी जंग चल रही है। सांप और नेवले के बीच चल रही इस लड़ाई का किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोबरा सांप नेवले को डराकर भागने की कोशिश कर रहा है लेकिन नेवला उसे जाने नहीं दे रहा है।
ये पटना एयरपोर्ट है जहां साँप और नेवले के बीच जंग जारी है … pic.twitter.com/gOo748NxYN
— Kanhaiya Bhelari (@bhelari1) August 11, 2024
यूजर्स कर रहे कमेंट्स (Viral Video)
कुछ ही देर बाद तीन नेवले एकत्रित हो जाते हैं और सांप को घेर लेते हैं। इस लड़ाई का अंजाम क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है और इस वीडियो की हम पुष्टि भी नहीं कर रहे हैं। लगभग 37 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट टैक्स लगा देना चाहिए (Viral Video)
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि उड्डयन मंत्रालय को एयरपोर्ट पर एंटरटेनमेंट टैक्स लगा देना चाहिए। एक अन्य ने लिखा कि पूरे बिहार की यही स्थिति है, जहां देखो वहीं लड़ाई-झगड़ा चल रहा है। एक ने लिखा कि यही पास में ही चिड़ियाघर है, हो सकता है यही से सांप निकलकर आ गया हो। एक अन्य ने लिखा कि बिहार के राजनीति में भी सांप और नेवले की जंग जारी है?
बिहार के नेता भी लड़ते हैं कुर्सी के लिए (Viral Video)
एक ने लिखा कि ऐसे है बिहार के नेता भी लड़ते हैं कुर्सी के लिए, अब लोगों को सोचना चाहिए कि कौन नेवला है और कौन सांप। एक अन्य ने लिखा कि सांप और नेवला एयरपोर्ट पर कैसे पहुंचे? क्या ये यात्रियों की सुरक्षा के साथ धोखा नहीं है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि सांप और नेवले की लड़ाई बहुत खतरनाक होती है, पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों से मनोरंजन शुल्क वसूला जाना चाहिए।