Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोग हैं कि जिनकी कलाकारी देखकर दुनिया हैरान हो जाती है। अब नए प्रतिभावान को ही देख लीजिए, भाई ने अपनी जीभ से ऐसा कारनामा किया कि उसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस शख्स को लोग ड्रिल मैन के रूप में भी जानते हैं।
57 बिजली के पंखे बंद किए (Viral Video)
तेलंगाना के क्रांति कुमार पनीकेरा ने एक विचित्र कारनामा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। पनीकेरा ने एक मिनट में अपनी जीभ से 57 बिजली के पंखे बंद कर दिए। पनीकेरा सूर्यपेट के निवासी हैं और अपने अजीब स्टंट के लिए खूब प्रसिद्ध हैं।
चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हासिल करना अविश्वसनीय लगता है (Viral Video)
पनीकेरा ने भी इस वीडियो खुशी जताई और लिखा कि मैं एक छोटे से गांव से आया हूं, जहां बड़े सपने देखना हमारे लिए बहुत बड़ा लगता है। आज चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हासिल करना अविश्वसनीय लगता है। मैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता प्राप्त करने के लिए वास्तव में सम्मानित और आभारी हूं। यह उपलब्धि न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि इन वर्षों में मेरे द्वारा की गई कड़ी मेहनत और समर्पण का भी प्रमाण है। इस वीडियो को 6 करोड़ लोगों ने देखा है और हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।
उंगलियों से भी पंखा बंद कर देते हैं (Viral Video)
वह सिर्फ जीभ से पंखे ही नहीं बंद करते बल्कि जैसे अपनी नाक में ड्रिल डाल लेते हैं और जीभ के अलावा अपनी उंगलियों से भी पंखा बंद कर देते हैं। वह कई लोकप्रिय रियलिटी शो में दिखाई दे चुके हैं और चार बार गिनीज रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। हाल ही में वह एक बार फिर चर्चा में आ गए जब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर पनीकेरा का वीडियो शेयर किया।
वीडियो में यह दिखा (Viral Video)
वीडियो शेयर कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से लिखा गया कि क्रांति कुमार पनीकेरा ड्रिलमैन द्वारा एक मिनट जीभ का उपयोग करके 57 इलेक्ट्रिक पंखे के ब्लेड को रोककर बंद कर दिए गए। वीडियो में पनीकेरा को अपनी जीभ का उपयोग करके चल रहे पंखे को रोकते दिखाया गया है।