Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। शादी में जब तक दूल्हा-दुल्हन खुद डांस न करें तब तक कोई माहौल नहीं बनता। सोशल मीडिया पर कई बार दूल्हा-दुल्हन का ऐसा मजेदार कपल डांस वायरल हो जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। इसी तरह एक दुल्हन के डांस का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भरी स्टेज पर ढोल की धुन पर जोरदार डांस कर रही है।
दुल्हन ने किया दिल खोल कर डांस (Viral Video)
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन स्टेज से जब उठी थी, तो दूल्हा बहुत खुश था लेकिन अगले ही पल उसकी खुशी दुख में बदलती दिख गई। दुल्हनिया ने डांस तो करना ठीक ही शुरू किया था पर ढोलवाले के पास पहुंचते ही वो बेकाबू हो गई।
उसके पहले तो ढोलवाले के पास नाचना शुरू किया, फिर उसके कोट को पकड़कर उसे खींच-खींचकर अपने मूव्स दिखाने लगी। अगले ही पल दुल्हन का हाथ उसके कोट से हट गया और वो उसके गले में बाहें डालकर नाचने लगी। यह देख दूल्हे के चेहरे का रंग उड़ गया।
यूजर्स ने किए कम (Viral Video)
यह वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर vishakha_chaudhary_07 नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है। जो अब काफी वायरल हो रहा है अब तक वीडियो को 2.1 करोड़ से भी अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस वीडियो पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने पूछा- इसके बाद शादी हुई या कैंसिल हो गई? दूसरे ने लिखा- दुल्हन तो इच्छाधारी नागिन है। वहीं कुछ लोगों ने तो कहा- अगर अरेंज मैरिज में ऐसी लड़की मिल जाए तो!