Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video सोशल मीडिया पर आए दिन अजब-गजब वीडियो वायरल होती हैं। इंस्टाग्राम पर इसी कड़ी में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक छात्रा के अपने शिक्षक के साथ ही शादी करने की बात सामने आ रही है। दोनों के शादी करने के पीछे कारण भी बेहद अजीब है। दरअसल, छात्रा अपनी फीस नहीं भर पाई, ऐसे में उसे अपने टीचर से शादी करनी पड़ी।
यूजर्स बार-बार देख रहे वीडियो (Viral Video)
यह वीडियो सही या यह कोई Prank है इस बात का तो पता नहीं चला है। लेकिन कुछ भी हो नेटिजन्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो पर अभी तक बड़ी संख्या में लाइक आ चुके हैं। लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। वीडियो में शिक्षक कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि यह मेरी छात्रा है।
जोड़कर बनाया meme (Viral Video)
वायरल वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने कहा घोर कलयुग, एक अन्य यूजर ने लिखा मौज कर दी। वीडियो पर यूजर अलग-अलग तरह की इमोजी डाल रहे हैं। वहीं, वीडियो के आखिर में एक युवक का भी वीडियो जोड़ा गया है, जिसमें युवक अपनी गर्लफ्रेंड को फोन कर उससे पूछता है कि क्या उसने स्कूल की फीस भर दी, अगर नहीं भरी तो तुरंत भर दे।
माला पहनी और लगाया सिंदूर (Viral Video)
चंद सेकंड के वीडियो में लड़की नीले रंग की पेंट और कमीज पहने स्कूल ड्रेस में दिखाई पड़ रही है। शिक्षक ने पीले रंग का कुर्ता पहना है। दोनों ने गले में माला पहनी हुई है। लड़की के मांग में सिंदूर लगा रखा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक की उम्र 50 साल से ज्यादा है। फिलहाल यह नहीं पता है कि यह वीडियो कहा है।