Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का बता रहा है कि गंगा जी के पानी में इतना चमत्कार है कि छलनी से पानी नहीं गिरेगा। वीडियो में एक गिलास में पानी भरकर उसे छलनी पर रखकर उल्टा कर देता है लेकिन गिलास का पानी एक बूंद भी नहीं गिरा तो क्या ये सच में चमत्कार है? जवाब है नहीं।
ये विज्ञान है चमत्कार नहीं (Viral Video)
वीडियो बनाने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीबें अपनाते हैं। इसी तरह एक शख्स पानी में खड़े होकर कह रहा है कि मैं छलनी में पानी रोककर दिखा सकता हूं, यह एक चमत्कार है। हालांकि इसमें कोई चमत्कार नहीं है बल्कि विज्ञान है। इसे आप भी घर पर ट्राय कर सकते हैं।
आपको बता दें कि छलनी में पानी नहीं रुकता है लेकिन विज्ञान की एक तकनीक का इस्तेमाल कर आप छलनी से पानी गिरने से रोक सकते हैं। इसे पृष्ठ तनाव कहते हैं। दरअसल जब आप सावधानी से छलनी पर रखे गिलास को उल्टा करते हैं तो एक परत बन जाती है जो पानी को गिरने से रोकती है।
यूजर ने क्या लिखा (Viral Video)
इस वीडियो को देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह चमत्कार तो है लेकिन विज्ञान का। एक ने लिखा कि इसी तरह विज्ञान दिखाकर चमत्कार बताते रहो, हम विश्व गुरु बन जाएंगे। एक अन्य ने लिखा कि इसी तरह ये लोग भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाते हैं, क्यों ना इनपर भी करवाई की जाए।
वीडियो को Social Message नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो 17 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। हैरानी की बात है कि अधिकतर लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं और इसके लिए भगवान को याद कर रहे हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि इसमें कोई चमत्कार नहीं बल्कि विज्ञान है।