Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video दुकान से सामान चुराने की कुछ लोगों की आदत होती है। महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला मीट दुकान से अंडे चुराते दिखाई दे रही है। हालांकि दुकानदार ने महिला को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया।
दुकान से चुरा लिए अंडे (Viral Video)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं एक दुकान में खड़ी हैं। मीट की दुकान पर खड़ी महिलाओं ने कुछ ऑर्डर किया और जैसे ही दुकानदार सामान देने में व्यस्त हुआ तो एक महिला ने अंडे उठाकर अपने बैग में रख लिए। दुकानदार को महिला पर शक हो गया।
दुकानदार महिला के पास आया और बैग दिखाने के लिए कहा। महिला के बैग से अंडे निकले। महिला इधर-उधर की बातें करनी लगी तब दुकानदार ने बताया कि कैमरा लगा हुआ है, अभी मोबाइल में दिखाता हूं। दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी चली और फिर दुकान पर कई लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
Kalesh b/w Shopkeeper and Aunty over Straling Eggs on Cam in Mumbai
pic.twitter.com/emThteWMA5— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 18, 2024
यूजर्स ने किए कमेट्स (Viral Video)
सोशल मीडिया पर महिला की चोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि ये महिला चोरी कर रही है और फिर झूठ बोल रही है। कितनी शर्मनाक हरकत है ये, कैमरे में सारी करतूत कैद हो गई है। एक ने लिखा कि अगर आप कोई भी दुकान चला रहे हैं तो CCTV लगवाना जरूरी हो गया है।
एक अन्य ने लिखा कि इस औरत को नेता होना चाहिए था, कहां ये अंडे चुरा रही है। एक ने लिखा कि कुछ लोग अमीर होते हैं, महंगी चीजें खरीदते हैं लेकिन दुकान से सामान चुराने की उनकी आदत होती है और इस आदत की वजह से उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।