Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Video यूपी के लखनऊ के अमीनाबाद इलाके में एक नया किस्सा सामने आया है, जहां दो महिलाएं एक ई-रिक्शा ड्राइवर को घूसे, थप्पड़ों और चप्पलों से नजर आई हैं। इस लड़ाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मामले पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाई है और उचित कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि ये वीडियो लखनऊ का है और इसपर 50000 से ज्यादा व्यूज है। वीडियो पर एक्स यूजर्स ने अलग अलग कमेंट करके रिएक्शन दिए हैं। कमेंट में लोगों ने कहा कि ऐसी महिलाएं विक्टिम कार्ड खेलती हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
वीडियो हुआ वायरल (Viral Video)
लखनऊ का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं ई-रिक्शा चालक को किराए के पैसे को लेकर पीटती नजर आ रही हैं। उन महिलाओं ने उस ड्राइवर को घूंसे और थप्पड़ों से मारा। महिलाओं और ड्राइवर के बीच की इस लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई दिया है। ये घटना लखनऊ के अमीनाबाद इलाके में सड़क के किनारे हुआ था।
आप इस वीडियो में दोनों पक्षों के बीच को देखा जा सकता है। बता दें कि एक महिला ने ई-रिक्शा चालक की गर्दन भी पकड़ ली, वहीं दूसरी महिला उसपर थप्पड़ों की बौछार करती नजर आई है। महिलाओं के हमले से बचने के लिए रिक्शा ड्राइवर उनको दूर धकेलने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। यहां देखें वीडियो-
Kalesh b/w Ladies and E-Rickshaw driver on Road over Fare Charges, Aminabad Lucknow
pic.twitter.com/lgvDzixtq5— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 22, 2024
नहीं रुका यहां सिलसिला, चप्पल से की पिटाई (Viral Video)
ये सिलसिला यहीं नहीं रुका, एक महिला ने अपना बैंग सड़क पर रखकर ई-रिक्शा ड्राइवर की टी-शर्ट को पकड़ लिया, वहीं दूसरी महिला ने अपनी एक चप्पल उतारी और उसे हाथ में पकड़कर ई-रिक्शा ड्राइवर को किनारे धकेल दिया।
एक आदमी को वीडियो बनाते देख ड्राइवर ने कहा कि हां हां बना लो वीडियो। वहीं महिला के चिल्लाने पर वह कहता है कि हां अब तुम मारो।ज् इसी बीच महिला चिल्लाती है गाली देगा?
वीडियो पर मिलें रिएक्शन (Viral Video)
एक यूजर ने कहा कि लखनऊ में ई-रिक्शा चालक यात्रियों के साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हैं। अगर वे किसी महिला या लड़की को बैठे हुए देखते हैं, तो वे अनुचित गाने भी बजाते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने कहा, लोगों को मीटर के साथ ई-रिक्शा लेना चाहिए और अधिक शुल्क के लिए किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए उसी हिसाब से भुगतान करना चाहिए।ज् एक यूजर ने कहा , ऐसी महिलाएं विक्टिम कार्ड खेलती हैं और कई पीड़ित महिलाओं के रास्ते में बाधा उत्पन्न करती हैं।