Khabarwala 24 News New Delhi: Viral wedding video शादी को सात जन्मों का साथ माना जाता है लोग सात फेरे लेकर अपने पार्टनर को सात वचन देते हैं। कुछ दिन पहले ही दुल्हन के सात वचन का एक वीडियो वायरल हो रहा था। लेकिन ये शादी से जुड़ा इकलौता वीडियो नहीं था, बल्कि सोशल मीडिया के दौर में शादी के कई ऐसे वीडियो तेजी से वायरल हो जाते हैं। इनमें से किसी में दुल्हन का हाहाकारी डांस होता है, किसी में जयमाल के दौरान हुआ हादसा होता है।
आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में शादी वाले दिन लड़की जोर-जोर से बाबू-बाबू चिल्लाती है। उसकी आवाज सुनकर दूल्हा भागा-भागा उसके पास पहुंचता है। सामने होने के बावजूद दुल्हन बार-बार बाबू-बाबू पुकारती है। दूल्हा परेशान हो जाता है। ऐसा लगता है मानो उसे सदमा लगा हो। फेरों के ठीक पहले ही खूब लप्पड़-थप्पड़ चलने लगता है।
मैं कैसी लग रही हूं…( Viral wedding video)
वायरल हो रहे शादी के इस वीडियो को देखकर लगता है कि इसे मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है, जिसे सुजल ठकराल (Sujal Thakral) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. सुजल को इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस वीडियो में खुद सुजल नजर आ रहे हैं। वीडियो का कैप्शन है, दूल्हा-दुल्हन की लड़ाई, शादी वाले दिन।
दूल्हा दौड़ा-दौड़ा भागा आता है ( Viral wedding video)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन जब बाबू-बाबू चिल्लाती है, तो दूल्हा दौड़ा-दौड़ा भागा आता है। वह पूछता है कि सोना, क्या हुआ, सब ठीक तो है? तभी दुल्हन कहती है कि मैं कैसी लग रही हूं? दूल्हा उसे सुंदर बतलाता है। लेकिन फिर दूल्हे के जाते ही दुल्हन चिल्लाने लगती है। ऐसा कई बार होता है। दुल्हन के चिल्लाने से ऐसा लगता है कि दूल्हे को सदमा लग गया। आखिर में दूल्हे को गुस्सा आ जाता है और वो दुल्हन को थप्पड़ लगा देता है। बावजूद इसके दुल्हन फिर पूछती है कि मैं कैसी लग रही हूं, तब दुल्हन का मेकअप मैन और दूल्हा दोनों मिलकर उसे पीटते हैं।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेट्स ( Viral wedding video)
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो को 4 करोड़ 89 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है। इसके अलावा वीडियो पर हजारों की संख्या में कमेंट्स आए हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए किरु विश्वकर्मा ने लिखा है कि इस वीडियो को देखकर मेरी हंसी ही नहीं रुक रही है। बार-बार ऐसा लगता है कि बेचारा पार्लर वाला भी सोचेगा कि आज मेरा लॉस हो गया।
मैडम आप बहुत सुंदर लग रही हो (Viral wedding video)
लेकिन दुल्हन मार खाने के बाद भी पूछ रही है कि बाबू, मैं कैसी लग रही हूं? जतिन ने कमेंट किया है कि लव मैरिज वाले लड़के का क्या हाल हो रहा है, देख लो। राजेश राजभर ने कमेंट किया है कि मैडम आप बहुत सुंदर लग रही हो, बिल्कुल ब्यूटीफुल नागिन की तरह। इसके अलावा ढेर सारे लोगों ने कमेंट में इमोजी भी शेयर किए हैं।