Saturday, July 6, 2024

Virat kohli: ब्रैडमैन के शतकों की कोहली ने की बराबरी, वेस्टइंडीज की भी अच्छी शुरुआत, कैसा रहा दूसरे दिन का खेल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Virat kohli Khabarwala24 News New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 438 रनों पर समाप्त हुई। इसके बाद वेस्टइंडीज ने भी ठोस शुरुआत की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 86 रन रहा। वहीं विराट कोहली ने अपने टेस्ट जीवन का 29 वां शतर लगाया।

स्टम्प्स के समय कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 37 और क्रिक मैकेंजी 14 रन पर नाबाद लौटे। ब्रेथवेट ने अब तक तीन चौके लगाए हैं जबकि मैकेंजी के बल्ले से एक चौका और एक छक्का निकला है। वहीं तेजनारायण चंद्रपॉल चार चौकों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा।

इससे पहले अपने 500 वें अंतरराष्ट्रीय मैच को यादगार बनाते हुए विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 29 वां शतक लगाया, जिससे भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में 128 ओवर में 438 रन बनाए। कोहली ने इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली। अंतरराष्ट्रीय करियर के अपने 76 वें शतकीय पारी (टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर) के दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा (61) के साथ पांचवें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी कर भारत की मजबूत वापसी कराई। कोहली रन आउट हुए जबकि जडेजा को केमार रोच की गेंद पर विकेट के पीछे जोशुआ डा सिल्वा ने पकड़ा।

लंच के बाद रविचंद्रन अश्विन (56) ने अर्धशतक जड़ने के साथ निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ शानदार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 438 रन तक पहुंचाया। वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे। उनके आउट होते ही अंपायरो ने टी ब्रेक की घोषणा कर दी। उन्होंने इशान किशन (25) के साथ सातवें विकेट के लिए 33 और जयदेव उनादकट (7) के साथ आठवें विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी कर टीम को 400 रन के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज के लिए रोच ने 104 और जोमेल वारिकन ने 89 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। जेसन होल्डर ने 57 रन देकर दो जबकि शैनन ग्रैब्रियल ने एक विकेट लिया।

विदेशी धरती पर पांच साल बाद जड़ा शतक

विरोट कोहली ने इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ चौका लगाकर यह कमाल दोहराया है। कोहली का वेस्टइंडीज के साथ खास नाता है। कोहली जब भी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हैं, बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 1000 रन बना चुके हैं। कोहली ने पांच साल बाद विदेशी धरती पर शतक जड़ा है। आखिरी बार 2018 में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ शतक जड़ा था।

हाशिम अमला और विलियमसन को छोड़ा पीछे

आपको बता दें कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 29 वां शतक जड़कर सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने टेस्ट शतकों के मामले में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (28), दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला (28) और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क (28) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, एक्टिव खिलाड़ियों में विराट से ज्यादा शतक सिर्फ स्टीव स्मिथ (32) और जो रूट (30) ने लगाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में विराट से ज्यादा टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर (51), राहुल द्रविड़ (36 शतक) और सुनील गावस्कर (34) के नाम दर्ज हैं।

Virat kohli: ब्रैडमैन के शतकों की कोहली ने की बराबरी, वेस्टइंडीज की भी अच्छी शुरुआत, कैसा रहा दूसरे दिन का खेल add Virat kohli: ब्रैडमैन के शतकों की कोहली ने की बराबरी, वेस्टइंडीज की भी अच्छी शुरुआत, कैसा रहा दूसरे दिन का खेल Virat kohli: ब्रैडमैन के शतकों की कोहली ने की बराबरी, वेस्टइंडीज की भी अच्छी शुरुआत, कैसा रहा दूसरे दिन का खेल Virat kohli: ब्रैडमैन के शतकों की कोहली ने की बराबरी, वेस्टइंडीज की भी अच्छी शुरुआत, कैसा रहा दूसरे दिन का खेल

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!