Khabarwala 24 News New Delhi : Virat Kohli Most Runs vs KKR रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच में पारी के दौरान विराट कोहली ने एक ऐसी उपलब्धि अपने नाम कर ली, जो आईपीएल के 17 सीजन के इतिहास में अबतक कोई हासिल नहीं कर पाया है। दरअसल, इस मैच में विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल में 1000 रनों का आंकड़ा छू लिया। बता दें कि कोई अन्य क्रिकेटर दो टीमों से ज्यादा के खिलाफ यह कमाल नहीं कर पाया है।
तूफानी बैटिंग से विजयी शुरुआत दिलाई (Virat Kohli Most Runs vs KKR)
आईपीएल 2025 का धमाकेदार आगाज करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स पर 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। आरसीबी के लिए जीत के हीरो रहे विराट कोहली और फिल साल्ट। तूफानी बैटिंग से टीम को टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत दिलाई। साल्ट ने 56 रन बनाए, जबकि विराट नाबाद 59 रन के साथ जीत दिलाकर वापस लौटे।
ऐसा करने वाले विराट पहले बल्लेबाज बने (Virat Kohli Most Runs vs KKR)
इसके साथ ही यह भारतीय दिग्गज आईपीएल में चार टीमों के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाला इतिहास का पहला बल्लेबाज भी बन गया। कोहली ने केकेआर से पहले चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।
IPL में टीमों के खिलाफ 1000 से अधिक रन (Virat Kohli Most Runs vs KKR)
4 – विराट कोहली vs CSK, DC, KKR, PBKS
2 – डेविड वार्नर vs KKR, PBKS
2 – रोहित शर्मा vs KKR, DC
1 – शिखर धवन vs CSK
विराट की रोहित-वॉर्नर के क्लब में एंट्री (Virat Kohli Most Runs vs KKR)
विराट कोहली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर के क्लब में भी एंट्री कर ली। दरअसल, विराट केकेआर के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर ऐसा कर चुके हैं।
कोहली का टी20 क्रिकेट में 400वां मैच (Virat Kohli Most Runs vs KKR)
बताते चलें कि विराट कोहली का टी20 क्रिकेट में 400वां मुकाबला था. उनसे पहले सिर्फ दो ही भारतीय इस फॉर्मेट में 400 मैच खेलने में कामयाब हुए हैं। रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक. कोहली इस फॉर्मेट में 13000 रन पूरे करने से सिर्फ कुछ रन दूर हैं, जो अपने आप में एक महान उपलब्धि है।
IPL में KKR के खिलाफ 1000 से अधिक रन (Virat Kohli Most Runs vs KKR)
1093 – डेविड वॉर्नर
1070 – रोहित शर्मा
1000* – विराट कोहली