Khabarwala 24 News New Delhi: Virat Kohli बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए विराट कोहली खूब पसीने बहा रहे हैं। वो इन दिनों चेन्नई में आयोजित हो रहे कैंप में भारतीय दल का हिस्सा है। हालांकि बांग्लादेश सीरीज से पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि विराट कोहली उनकी कप्तानी के अंदर खेले हैं।
राजद नेता का बड़ा बयान (Virat Kohli)
तेजस्वी यादव का मानना है कि उनके क्रिकेट करियर को भुला दिया गया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में हिस्सा लेते हुए बताया कि च्मैं एक क्रिकेटर था और कोई भी इसके बारे में बात नहीं करता। विराट कोहली मेरी कप्तानी में खेले थे। एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने अच्छी क्रिकेट खेली। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी मेरे बैचमेट हैं। मुझे लिगामेंट फ्रैक्चर की वजह से क्रिकेट छोड़नी पड़ी। लेकिन मेरे विरोधी इस बारे में बात नहीं करते हैं।
"Virat Kohli player under my captaincy"
~ Tejashwi Yadavpic.twitter.com/MKjePwSRxh
— Cricketopia (@CricketopiaCom) September 14, 2024
झारखंड़ और दिल्ली के लिए खेला घरेलू क्रिकेट (Virat Kohli)
तेजस्वी यादव दिल्ली की अंडर 15 टीम से खेले। तेजस्वी के मुताबिक इसी टूर्नामेंट में विराट कोहली उनकी कप्तानी के अंदर खेले थे। इसके बाद उन्होंने झारखंड का रुख किया। उन्होंने एक प्रथम श्रेणी मैच में 20 रन बनाए थे, जबकि 2 A लिस्ट मैच में उन्होंने 14 रन बनाए थे। वहीं 4 टी-20 मैच में उन्होंने 3 रन बनाए थे। साल 2009 में उन्होंने एकमात्र प्रथम श्रेणी मैच खेला, जबकि साल 2010 में उन्होंने आखिरी लिस्ट A क्रिकेट में भाग लिया। इसके अलावा उड़ीसा के खिलाफ उन्होंने साल 2009 में आखिरी टी-20 मैच खेला था।
तेजस्वी आईपीएल में भी लिया भाग (Virat Kohli)
34 साल के तेजस्वी यादव ने साल 2008 के आईपीएल के पहले संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़े। वे साल 2012 तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे। हालांकि इन 4 सालों में उन्हें पर्दापण करने का मौका नहीं मिला।