Virat Kohli Khabarwala 24 News New Delhi:भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन (20 जुलाई) को खेल की समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 288 रन बना लिए थे। विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन पर नाबाद थे। हली अपने इंटरनेशनल करियर के 76 वें शतक से सिर्फ 13 रन दूर हैं।
34 साल के कोहली ने 161 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने अबतक 84 गेंदों का सामना किया है और उनके बल्ले से चार चौके निकले। जडेजा और कोहली के बीच अबतक पांचवें विकेट के लिए 201 गेंदों पर 106 रनों की साझेदारी हुई है। कोहली से पहले कप्तान रोहित शर्मा (50) और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (57) रन की शानदार पारियां खेलीं। खेल के दूसरे दिन फैन्स की निगाहें कोहली पर रहने वाली हैं.
विराट कोहली के करियर का यह 500 वां इंटरनेशनल मुकाबला है, जिसे उन्होंने शानदार पारी खेलकर यादगार बना दिया है। कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया। कोहली इस शानदार पारी के दौरान जैक्स कैलिस को पछाड़कर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए। विराट ने इस पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए। विराट के अलावा भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ही ऐसा कर पाए हैं। यही नहीं विराट इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।