Khabarwala 24 News New Delhi : Vishnoi community distanced Lawrence बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से उनके समाज ने किनारा कर लिया है।
बता दें कि 12 अक्टूबर की देर रात मुंबई के बांद्रा इलाके में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली थी। बिश्नोई गिरोह ने सलमान खान और दाऊद गिरोह के करीबियों को धमकी भी दी थी।
किसी भी अपराध का समर्थन नहीं करता समाज (Vishnoi community distanced Lawrence)
दरअसल, विश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई का कहना है कि विश्नोई समाज किसी भी अपराध का समर्थन नहीं करता है। अगर लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली है तो वो गलत है। समाज का इससे कोई लेना-देना नहीं है। अगर हमारा समाज पेड़ों के लिए कुर्बानी दे सकता है तो इंसान की हत्या का समर्थन कैसे करेगा।
सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों अपराधी (Vishnoi community distanced Lawrence)
देवेंद्र बिश्नोई ने आगे कहा कि हर समाज में ऐसे अपराधी होते हैं और सलमान खान के साथ लॉरेंस बिश्नोई भी अपराधी है। हालांकि, काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान द्वारा समाज से माफी न मांगने को लेकर उन्होंने कहा कि माफी मांगना या न मांगना उनका मामला है लेकिन, हम हत्या के समर्थन में नहीं हैं. हमारे विचार में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों ही अपराधी हैं।
धमकी, रेकी, फायरिंग और अब दोस्त का कत्ल (Vishnoi community distanced Lawrence)
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले 6 साल से सलमान खान को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है। साल 2018 में लॉरेंस ने ऐलान किया था कि काले हिरण के शिकार के लिए वो सलमान खान से बदला लेकर रहेगा और उन्हें नहीं छोड़ेगा। वो सलमान पर हमला करवा चुका है। उनके पिता सलीम खान को धमकी दे चुका है। मुंबई के बांद्रा इलाके में 12 अक्टूबर की देर रात जिन बाबा सिद्दीकी का मर्डर हुआ है, वो सलमान खान के बेहद करीबी दोस्त माने जाते थे।