Khabarwala24 NEWS Hapur : विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती ने किया। इस योजना के अंतर्गत लोगों को स्वरोजगार के लिए (दर्जी, नाई, बढ़ई, हलवाई, कुम्बार, मोची, सुनार) व्यवसाय के लिए 7000 आवेदन आए। जिसमें से 775 लाभार्थियों का चयन योजना के लिए किया गया।
इस योजना के तहत चयनित सौ महिला लाभार्थियों को 100 सिलाई मशीन का वितरण विधायक सदर विजय पाल आढ़ती ने विकास भवन के सभागार में किया। उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिए जागरूक किया।
विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कार्य कर रही है। प्रयास किया जा रहा है कि सभी पात्रों को योजना का लाभ मिल सके। विधायक ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में रिकार्ड कार्य हो रहा है। इतना कार्य अन्य किसी दल की सरकार में नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का प्राथमकिता के आधार पर समाधान कराया जा रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।