Friday, July 5, 2024

Visit 5 Secret Destinations जन्नत है यहां की वादियां, घूमिए उत्तराखंड के 5 सीक्रेट डेस्टिनेशंस, अकेले मत जाइए दादा-दादी को भी साथ ले जाइए

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : visit 5 secret destinations उत्तराखंड खूबसूरती के मामले में जन्नत है। यहां की वादियां, पहाड़, झरने और घने जंगल देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा आप कहीं स्वर्ग में विचरण कर रहे हों। चिड़ियों की चहचहाहट, नदियों की कलकल और हवाओं की सरसराहट आपको मंत्रमुग्ध कर देगी और मोहपाश में बांध लेगी। अगर आपने अभी तक उत्तराखंड नहीं घूमा है, तो आप यहां के सीक्रेट डेस्टिनेशंस की सैर कर सकते हैं।

Visit 5 Secret Destinations नैनीताल और औली के अलावा भी उत्तराखंड में कई ऐसी जगहें हैं, जो बेहद सुंदर हैं और इन्हें छिपा हुआ खजाना कहा जाता है। वैसे भी पहाड़ और प्रकृति हमेशा से ही टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करते हैं और उसके सारे तनाव को दूर कर देती है। प्रकृति इंसान को भीतर से ऊर्जावान बनाती है।

अपने दादा-दादी के साथ घूमिए ‘पहाड़’ (Visit 5 Secret Destinations)

Visit 5 Secret Destinations अगर आप उत्तराखंड घूमने की सोच रहे हैं तो अकेले मत जाइए बल्कि अपने दादा और दादी को साथ ले जाइए। जब आप परिवार के साथ घूमते हैं तो आपकी मधुर स्मृतियां बनती हैं और आप इन स्मृतियों के जरिए अपने जीवन को समृद्ध करते हैं। पहाड़ में आप जब परिवार के साथ घूमते हैं तो आपको बेहद अच्छा लगता है।

Visit 5 Secret Destinations अगर आप अपने दादा और दादी के साथ पहाड़ की सैर करेंगे और हिल स्टेशनों में भ्रमण करेंगे तो आपका उनसे जुड़ाव और ज्यादा गहरा होगा और उनको बहुत अच्छा लगेगा। यहां हम आपको उत्तराखंड के पांच सीक्रेट डेस्टिनेशन बता रहे हैं, आप इन जगहों पर पहाड़ की सुंदरता को करीब से देख सकते हैं।

उत्तराखंड में घूमिए 5 सीक्रेट डेस्टिनेशन (Visit 5 Secret Destinations)

Visit 5 Secret Destinations उत्तराखंड में आप मुनस्यारी, चकोरी, बिनसर, कानाताल और खिर्सू हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं। ये पांचों उत्तराखंड के सीक्रेट हिल स्टेशन हैं और टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रेक्ट करते हैं। मुनस्यारी बेहद सुंदर है और यहां आपको चारों तरफ बर्फ से ढंके पहाड़ दिखेंगे। मुनस्यारी में आप खलिया टॉप जा सकते हैं।

Visit 5 Secret Destinations यह बेहद सुंदर ट्रैक है और यहां से आप हिमालय के दर्शन कर सकेंगे। दूर-दूर तक फैले हुए घास के मैदानों की सैर कर सकेंगे। इसी तरह से कानाताल देहरादून के पास है और बेहद सुंदर है। बिनसर और चकोरी हिल स्टेशन भी बेहद सुंदर हैं और छिपे हुए हैं। आप इस बार इन सीक्रेट डेस्टिनेशन की सैर कर सकते हैं और यहां वादियों में सैर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!