Tuesday, March 4, 2025

Visit Ayodhya After Mahakumbh महाकुंभ की भीड़ के कारण राम मंदिर ट्रस्ट का फैसला, 15 दिन बाद आएं अयोध्या

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Visit Ayodhya After Mahakumbh प्रयागराज महाकुम्भ में मौनी अमावस्या पर मुख्य स्नान होना है। अनुमान है कि 10 करोड़ लोग इस दिन गंगा स्नान करेंगे। यहां से 168 किलोमीटर दूर अयोध्या है इसलिए कई श्रद्धालु संगम में शाही स्नान के बाद बहुत बड़ी संख्या में ट्रेन एवं सड़क दोनों प्रकार से प्रयागराज से राम नगरी अयोध्या भी आ रहे हैं। ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने आस-पड़ोस के श्रद्धालुओं को सलाह दी है कि वो 15 दिन बाद ही अयोध्या आएं। उन्होंने कहा- पिछले तीन दिनों से अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

एक दिन में रामलला के दर्शन कराना कठिन (Visit Ayodhya After Mahakumbh)

चंपत राय ने आगे कहा- अयोध्या धाम की आबादी एवं आकार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि एक दिन में रामलला के दर्शन कराना कठिन है और भक्तों को परेशानी का कारण बन रहा है। परिणाम स्वरूप किसी अनहोनी को रोकने के लिए आवश्यक हो गया है कि भक्तों को अधिक पैदल चलाना पड़ रहा है।

बसंत पंचमी के बाद फरवरी में रहेगी राहत (Visit Ayodhya After Mahakumbh)

अतः निवेदन है कि पास पड़ोस के भक्तजन 15-20 दिन के पश्चात दर्शन करने अयोध्या पधारें ताकि बहुत दूर से आने वाले भक्त आसानी से रामलला के दर्शन कर सकें। इससे सभी को सुविधा होगी। बसंत पंचमी के बाद फरवरी महीने में काफी राहत रहेगी। मौसम भी अच्छा हो जाएगा। मेरे इस निवेदन पर अवश्य विचार करें।

श्रद्धालुओं के लिए विकसित किए 44 घाट (Visit Ayodhya After Mahakumbh)

मौनी अमावस्या पर आ रहे करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। लगभग 12 किमी के क्षेत्र में विकसित सभी 44 घाटों पर स्नान कराने की तैयारी है। घाटों पर एसडीएम के साथ सीओ, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को भी लगाया गया है।

संगम तट के घाटों पर IAS-IPS भी तैनात (Visit Ayodhya After Mahakumbh)

संगम तट के घाटों के साथ ही ऐरावत घाट व अरैल घाट पर आइएएस अधिकारियों और एडीएम व एसडीएम रैंक के पीसीएस अधिकारियों को लगाया गया है। इसके अलावा प्रयागराज समेत इसके आसपास चारों ओर स्थित 10 जिलों के डीएम व एसपी को भी लगाया गया है।

चार पहिया वाहन प्रयोग न करने की अपील (Visit Ayodhya After Mahakumbh)

मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर प्रयागराज शहर के लोगों से चार पहिया वाहनों का न प्रयोग करने का डीएम प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ ने अनुरोध किया है। एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने आह्वान किया कि प्रयाग के लोग चार पहिया वाहनों का प्रयोग न करें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि जाम की समस्या न उत्पन्न हो सके।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles