Sunday, November 24, 2024

Vivo V40 SE 4G पर्पल लेदर बैक वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹20,000 से कम, 50MP का कैमरा भी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : वीवो ने चेक रिपब्लिक में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V40 SE 4G लॉन्च कर दिया है। अब तक, यह V40 सीरीज का पांचवां फोन है। लाइनअप में Vivo V40 5G, Vivo V40 Lite 5G, Vivo V40 SE 5G और अपकमिंग Vivo V40 Pro 5G शामिल है।

Vivo V40 SE 4G जैसा कि नाम से पता चलता है, नए फोन में 5G कनेक्टिविटी के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। हालांकि नया फोन 120 हर्ट्ज एमोलेड डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 80W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं कि वीवो के नए 4G फोन की कीमत कितनी है और इसमें क्या खास मिलता है…

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Vivo V40 SE 4G)

Vivo V40 SE 4G का डाइमेंशन 163.17×75.81×7.79 एमएम और वजन 186 ग्राम है। फोन के पर्पल एडिशन, जिसमें वीगन लेदर बैक है, की मोटाई 7.99 एमएम है और इसका वजन 191 ग्राम है। फोन में एडिशनल सिक्योरिटी के लिए इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर है।

धूल और पानी से सुरक्षित 

फोन में पंच-होल कटआउट के साथ 6.67 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है।

फनटच ओएस 14 पर बेस्ड (Vivo V40 SE 4G)

Vivo V40 SE 4G में स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर, 8GB LPDDR4x रैम, 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज, 80W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी, 8GB तक वर्चुअल रैम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। फोन फनटच ओएस 14 पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर चलता है।

सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल

सेल्फी के लिए, Vivo V40 SE 4G में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। पीछे की तरफ, इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 2 मेगापिक्सेल का बोकेह कैमरा और एक फ्लिकर सेंसर है। फोन में डुअल सिम, 4G VoLTE, 2.4GHz-5GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी फीचर्स हैं।

फोन की कीमत व उपलब्धता (Vivo V40 SE 4G)

Vivo V40 SE 4G को चेक रिपब्लिक में 4,999 CZK (करीब 18,000 रुपये)) में लॉन्च किया गया है। यह क्रिस्टल ब्लैक और लेदर पर्पल जैसे कलर ऑप्शन में आता है। इसे एशियाई बाजारों में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!