Khabarwala 24 News New Delhi : Vivo ने भारत में अपनी Vivo V40 Series में दो लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V40 और Vivo V40 Pro को लॉन्च किया है। बता दें कि कंपनी ने Vivo V40 फोन को 3 कलर ऑप्शन और Vivo V40 Pro को 2 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री की है।
Vivo V40 Series कंपनी ने Vivo V40 को 3 स्टोरेज वेरिएंट और Vivo V40 Pro को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। साथ ही इसमें 5500mAh की बैटरी भी दी गई है। आप Vivo V40 को 13 अगस्त से खरीद सकेंगे और Vivo V40 Pro को 19 अगस्त से खरीदा जा सकेगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए मिल सकेंगे।
कीमत और बिक्री (Vivo V40 Series)
कंपनी ने Vivo V40 को 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+512GB में पेश किया है, जबकि Vivo V40 Pro को 8GB+256GB और 12GB+512GB में पेश किया है। Vivo V40 को 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये,8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इन दोनों फोन की आज से प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।
तीन कलर ऑप्शन (Vivo V40 Series)
फोन को आप 3 कलर ऑप्शन Ganges Blue, Lotus Purple और Titanium Grey में खरीद सकते हैं। बात करें Vivo V40 Pro की कीमत की तो इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये रखी गई है। Vivo V40 Pro को आप 2 कलर ऑप्शन Ganges Blue और Titanium Grey में खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशंस (Vivo V40 Series)
Vivo V40 Pro में 6.78 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जो कि एक बिलियन कलर को शो करती है। यह HDR10+ को सपोर्ट करता है और इसमें स्मूथ विजुअल के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रही है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 है, जिससे इसे ब्राइट कंडीशन में आसानी से देखा जा सकता है। 1260×2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ डिस्प्ले शार्प और वाइब्रेंट इमेज प्रदान करता है।
IP68 रेटिंग प्राप्त (Vivo V40 Series)
फोन का माप 164.2×74.9×7.6mm है और इसका वजन 192 ग्राम है, जो स्लीक और हैंडल करने में आसाना बनाता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट (नैनो-सिम, डुअल स्टैंड बाय) और eSIM है। Vivo V40 Pro धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग प्राप्त है, जिसकी वजह से यह 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक पानी में डूबा रह सकता है। फनटच के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलने वाला यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ चिपसेट द्वारा पावर्ड है। इसमें ऑक्टा-कोर CPU और इम्मोर्टिलस-G715 MC11 GPU शामिल है, जो आपके सभी ऐप्स और गेम्स के लिए स्मूथ परफॉर्मेंस की पेशकश करता है।
6.78 इंच स्क्रीन (Vivo V40 Series)
Vivo V40 में कंपनी ने 1260×2800 पिक्सल के रिजॉल्यूशन वाली बड़ी 6.78 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी है। 453ppi की पिक्सल डेनसिटी और HDR10+ के लिए सपोर्ट के साथ डिस्प्ले की क्वालिटी काफी शानदार है। इस फोन की स्क्रीन में 4500 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है, जो कि तेज धूप में भी आसानी से देखी जा सकती है। इसके अलावा, इस फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है, जो कि एक स्मूथ और रिस्पॉन्सिव एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है।