Wednesday, April 2, 2025

Vivo X Fold 4 Foldable Phone नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल डिवाइस, वीवो फोन में सबसे बड़ी बैटरी, हुआ फीचर्स का खुलासा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Vivo X Fold 4 Foldable Phone वीवो नए फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 4 पर काम कर रहा है, जो कंपनी का नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल डिवाइस होगा। लेटेस्ट लीक में इस फोन के कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि नए फोल्डेबल फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। Vivo X Fold 4 में फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। बढ़िया ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 750 GPU मिलने वाला है, जिसमें Cortex X4, Cortex A720 और Cortex A520 कोर होंगे। यानी परफॉर्मेंस के मामले में कोई समझौता नहीं करना होगा।

यूजर्स के लिए ओवरऑल एक्सपीरियंस बेहतर (Vivo X Fold 4 Foldable Phone)

वीवो फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है। खास बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन पतला और हल्का होगा, जिससे इसकी पोर्टेबिलिटी बनी रहेगी। खासकर एक फोल्डेबल फोन का हल्का होना, यूजर्स के लिए ओवरऑल एक्सपीरियंस बेहतर कर देता है।

कैमरा अपग्रेड्स ऑफर कर सकता है फोन (Vivo X Fold 4 Foldable Phone)

बढ़िया फोटोग्राफी के लिए फोल्डेबल फोन में 50MP का पेरिस्कोप सेंसर मिल सकता है, जो पिछले X Fold 3 जैसा ही एक्सपीरियंस देगा। इसके अलावा, पानी और धूल से सुरक्षा के लिए इसमें IPX8 रेटिंग दी जा सकती है।

मिल सकता साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर (Vivo X Fold 4 Foldable Phone)

सिक्योरिटी और ऑथेंटिकेशन के लिए इस फोल्डेबल फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है, जैसा कि इसके पिछले वर्जन में मिल रहा है। इससे पहले Vivo ने X Fold 3 को मार्केट में उतारा था, और अब उसके सक्सेसर की लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है।

कब लॉन्च हो सकता है Vivo X Fold 4? (Vivo X Fold 4 Foldable Phone)

लीक्स की मानें तो Vivo X Fold 4 को साल 2025 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक कन्फर्मेशन अब तक नहीं आया है। कंपनी की कोशिश अन्य प्रीमियम ऑप्शंस के मुकाबले इसकी कीमत कम रखने की होगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles