Friday, October 18, 2024

Vivo X200 Pro Mini Smartphone धूम मचाने आ रहा वीवो का X200 सीरीज का स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले सामने आया जबरदस्त लुक

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Vivo X200 Pro Mini Smartphone वीवो अपनी X200 सीरीज को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस सीरीज का अल्ट्रा वेरिएंट यानी वीवो X200 अल्ट्रा जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकता है। वहीं, कंपनी 14 अक्टूबर को चीन में X200 और X200 Pro को लॉन्च करेगी। इसी बीच अब कंपनी ने इस सीरीज में एक और फोन को ऐड कर दिया है। इसका नाम Vivo X200 Pro Mini है।

ब्लैक, वाइट, ग्रीन और पिंक शेड्स (Vivo X200 Pro Mini Smartphone)

रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फोन में कंपनी कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ X200 प्रो वाले कई फीचर ऑफर करने वाली है। कंपनी इस फोन के ऑफिशियल पोस्टर को पहले ही शेयर कर चुकी है। इस पोस्टर में फोन के रियर लुक और कलर ऑप्शन्स को दिखाया गया था। अब इसी फोन के लाइव फोटो सामने आए हैं, जिनमें इसके डिजाइन का अच्छे से पता चलता है। शेयर किए गए फोटो में फोन के ब्लैक, वाइट, ग्रीन और पिंक शेड्स को देखा जा सकता है।

आईफोन यूजर्स को आकर्षिक करना (Vivo X200 Pro Mini Smartphone)

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में आईफोन 16 प्रो की तरह 6.3 इंच का डिस्प्ले देने वाली है। आईफोन 16 प्रो की ही तरह इसमें भी आपको फ्लैट एज देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस फोन में फ्लैट स्क्रीन के साथ अल्ट्रा-नैरो और एक साइज के बेजल्स देने वाली है। इससे माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन के जरिए आईफोन खरीदने वाले यूजर्स को आकर्षिक करना चाह रही है।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन (Vivo X200 Pro Mini Smartphone)

रिपोर्ट्स के अनुसार वीवो X200 प्रो में आपको 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.31 इंच का OLED LTPO AMOLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में आपको ऑप्टिकल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखमे को मिल सकता है। वीवो इस फोन को 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज में लॉन्च कर सकता है।

50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस (Vivo X200 Pro Mini Smartphone)

प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको डाइनेंसिटी 9400 चिपसेट देखने को मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दे सकती है। फोन की बैटरी 5700mAh की हो सकती है, जो 90 वॉट की वायर्ड और 30 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में V3 चिप के साथ ऐंड्ऱॉयड 15 पर बेस्ड OriginOS 5 देने वाली है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!