Tuesday, December 24, 2024

Vivo Y18t Smartphone वीवो ने लॉन्च किया सस्ता फोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, 10 हजार रुपये से कम है कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Vivo Y18t Smartphone वीवो ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Vivo Y18t लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का बजट फ्रेंडली 4G फोन है, जो 10 हजार रुपये से कम कीमत पर आता है। इसमें आपको प्रीमियम डिजाइन मिलता है।

Vivo Y18t कंपनी की Y18 सीरीज का चौथा फोन है। इसमें 6.56-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस Unisoc प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं इस हैंडसेट की कीमत और दूसरी डिटेल्स…

कीमत और उपलब्धता (Vivo Y18t Smartphone)

कंपनी ने इस फोन को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। हालांकि, आप इसे दो कलर ऑप्शन- स्पेस ब्लैक और जेम ग्रीन में खरीद सकते हैं। ये कंपनी के सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स में से एक है। इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है।

कैमरे के ऊपर गोल्डेन रिंग (Vivo Y18t Smartphone)

आप इस फोन को Vivo की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। साथ ही ये डिवाइस ऑफलाइन भी उपलब्ध होगा। इसका डिजाइन वीवो के दूसरे फोन्स जैसा ही है, जो मिड रेंज बजट में आते हैं। इसमें आपको कैमरे के ऊपर एक गोल्डेन रिंग दी गई है।

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स (Vivo Y18t Smartphone)

Vivo Y18t में 6.56-inch का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 720p HD रेज्योलूशन के साथ आता है। स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ आता है। ये एक 4G फोन है, जिसमें आपको 4GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है।

प्राइमरी लेंस 50MP का (Vivo Y18t Smartphone)

डिवाइस Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है। फोन के स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड भी कर सकते हैं। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है। वहीं सेकेंडरी लेंस 0.8MP का है।

8MP का सेल्फी कैमरा (Vivo Y18t Smartphone)

फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, फोन के साथ आपको बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। डिवाइस IP54 रेटिंग के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles