Tuesday, March 11, 2025

Voice Cloning Scam टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर आपकी आवाज में ठगने के नए रास्ते खोज रहे स्कैमर्स, चारों-खाने कर देते हैं चित

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Voice Cloning Scam नई तकनीक जहां एक ओर जीवन को आसान बना रही है वहीं Smartphone के हमारे लाइफ में एंट्री के बाद से जीवन बहुत ही आसान हो गया है। कई काम हैं जो घर बैठे फोन से ही निपट जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ तेजी से बदल रही टेक्नोलॉजी की वजह से अब कई मुश्किलें भी खड़ी होने लगी हैं। जहां एक ओर Mobile ने लाइफ को आसान बना दिया है तो तो वही दूसरी तरफ टेक्नोलॉजी के कारण लोगों पर ठगी का खतरा भी तेजी से मंडराने लगा है। स्कैम करने वाले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने के नए-नए रास्ते खोज रहे हैं, इन्हीं में से एक है Voice Cloning Scam। आइए जानते हैं कि किस तरह से ये स्कैम बड़ा खतरा बनता जा रहा है…

एक स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा (Voice Cloning Scam)

हर रोज कोई न कोई व्यक्ति Voice Cloning Scam का शिकार हो रहा है। कुछ समय पहले एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा किया गया था। कॉल पर बात करते वक्त आपकी आवाज को रिकॉर्ड किया जाता है। इस स्टडी से पता चला है कि 38 फीसदी भारतीय अपने करीबी लोगों की रियल और क्लोन वॉयस के बीच अंतर नहीं कर पाते हैं। इस स्टडी के सामने आने से एक बात तो साफ है कि ये एक गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि क्लोन वॉयस हू-ब-हू रियल आवाज की तरह लग रही है। अगर आप आवाज को ध्यान से सुनेंगे तो हो सकता है कि आपको रियल और फेक वॉयस के बीच फर्क समझ आ जाए।

ऐसे होती है Scamer Voice Cloning (Voice Cloning Scam)

जब से एआई उर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आया है तब से लोगों का कहना है कि बहुत से काम आसान हो गए हैं, जहां आपको एक ओर एआई के फायदे नजर आ रहे हैं तो वहीं एआई का दूसरा पहलू भी है जिसे देखने की जरूरत है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उर्फ एआई के जरिए स्कैमर्स पहले तो आपके करीबी लोगों की आवाज को कॉपी करते हैं। जब आवाज कॉपी हो जाती है तो फिर एआई की मदद से वॉयस का क्लोन जेनरेट किया जाता है। इस आवाज का इस्तेमाल कर स्कैमर्स लोगों को डराने का काम करते हैं। डर एक ऐसा भाव है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने चाहने वालों को बचाने के लिए बिना कुछ सोचे-समझे कोई भी कदम उठा बैठता है।

Voice Cloning से कैसे खेलते हैं चाल (Voice Cloning Scam)

स्कैमर्स वॉयस क्लोनिंग के लिए अनजान नंबर से आपको कॉल करके ये चाल चलते हैं। आइए उदाहरण से आपको समझाने की कोशिश करते हैं। मान लीजिए आपको एक कॉल आता है, कॉल उठाते ही दूसरी तरफ से आवाज आए कि ‘मम्मी-पापा मुझे बचा लो’, कोई भी ये सुनकर सहम जाएगा। पहले तो स्कैमर्स आप लोगों के चाहने वालों की आवाज सुनाते हैं और फिर आप लोगों से आपके बच्चे को सही सलामत छोड़ने की एवज में मोटी रकम की मांग करते हैं। अपने चाहने वालों को बचाने के लिए बिना कुछ सोचे समझे जब आप स्कैमर्स के बताए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं तो स्कैमर्स का खेल पूरा हो जाता है और वह चाल में कामयाब हो जाते हैं।

Voice Cloning Scam को ऐसे पहचानें (Voice Cloning Scam)

वॉयस क्लोनिंग स्कैम को पहचाना मुश्किल हो सकता है लेकिन नामुमकिन नहीं है। अगर आपको कॉल आए और आपसे कोई आपका करीबी या फिर चाहने वाला मदद मांगे तो अलर्ट हो जाएं। इस बात की जांच-पड़ताल जरूर करें कि सामने फोन पर वाकई आपको जानकार है भी या नहीं? दूसरे फोन से उस व्यक्ति के नंबर पर कॉल करें जिसकी आवाज आपको कॉल पर सुनाई दी है। अगर वॉयस फेक हुई तो दूसरे नंबर से कॉल करने पर आपकी बात उसी व्यक्ति से हो जाएगी जिनकी आवाज आपने सुनी है। आवाज रिकॉर्ड कर फिर एआई की मदद से आवाज की क्लोनिंग की जाती है और फिर हथियार बनाकर आपके अपनों को लूटने का खेल रचा जाता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles