Khabarwala 24 News Hapur: voter awareness rally भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद संस्था हापुड़ के द्वारा स्वीप 2024 के तहत वृहद स्तर पर रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से स्काउड गाइड्स ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
जिलाधिकारी ने किया रैली का शुभारंभ (voter awareness rally )
जैन कन्या इंटर कालेज से रैली का शुभारंभ हुआ। जिसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा को भारत स्काउट और गाइड उ.प्र. जनपद हापुड़ का जिला सचिव पारुल त्यागी , भारत स्काउट और गाइड उ.प्र. जनपद संस्था हापुड़ के द्वारा बुके भेंट कर तथा स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार का मयंक शर्मा सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर मेरठ एवं सहारनपुर मंडल भारत स्काउट और गाइड उ.प्र. के द्वारा स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया। रैली को जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेरणा शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मतदाताओं को नारों के माध्यम से किया जागरूक (voter awareness rally )
रैली में अलग-अलग माध्यमिक विद्यालयों श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, दीवान इंटर कॉलेज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, चौ० ताराचंद जनता इंटर कॉलेज, रामनिवास स्मारक इंटर कॉलेज, टैगोर शिक्षा सदन इंटर कॉलेज, बिजेंद्र आदर्श बाल इंटर कॉलेज, श्री सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज से लगभग 250 स्काउट गाइड एवं यूनिट लीडर्स के द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली में स्काउट और गाइड के द्वारा “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” के नारे जोर और शोर से लगाए गए, जिससे सड़क पर चलने वाले व्यक्तियों में भी उत्साह देखने को मिला, तथा एक संदेश मतदान जागरूकता के लिए स्काउट और गाइड के द्वारा समाज को दिया गया ।
यह रहे मौजूद
रैली श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर तहसील चौपाला होते हुए नगर पालिका परिषद हापुड़ में समाप्त हुई। रैली में दीवान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. मनोज कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज बडौदा हिन्दवान प्रवक्ता जया मिश्रा,जिला संगठन आयुक्त श्री प्रकाश शर्मा, नीता कौशिक, नीति शर्मा, अंकिता कुमारी, संतोष गर्ग, विशाखा कौशिक, योगिता रानी, भारत भूषण वत्स, रविंद्र शर्मा, आंचल सिंह, पूजा गुप्ता, वंदना सिंह आदि उपस्थित रहे।