Saturday, July 6, 2024

Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur व्यापारियों की समस्या को समय से निस्तारित करें अधिकारी-जिलाधिकारी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बंधुअों की बैठक के दौरान सभी अधिकारियों से व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान व्यापारियों द्वारा श्रम विभाग, नगर पालिका, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम तथा अन्य संबंधित विभागों से सम्बंधित समस्याओं को रखा। व्यापारियों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने, सड़क निर्माण, कुचेसर रोड चौपला रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की स्टॉपेज, तथा जनपद में सिटी बस संचालन, विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के उत्पीड़न तथा मंडी परिसर में चोरी की घटनाएँ तथा अन्य सम्बंधित समस्याओें को बताया।

पार्किंग और सिटी बस सेवा की मांग उठाई (Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur)

संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल केअध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने हापुड़ में पार्किग नही होने की वजह से जाम लगने से व्यापारिक समस्या से निजात के लिए फ्री गंज रोड पर सेना के पड़ाव की जगह पर अस्थाई पार्किग, स्वर्ग आश्रम रोड पर, अटल पार्क तहसील चौपाल के पास खाली जमीन पर, गोल मार्किट रेलवे रोड पर डाक्टर मंजुला के बाहर अतिक्रमण को हटा कर पार्किंग बनाए जाने का सुझाव दिया। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय अग्रवाल ने लघु एवं मध्यम व्यापारियों के आने जाने हेतु व छात्र छात्राओं की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए सिटी बस और ई बस दिल्ली गाजियाबाद टू हापुड़ चलाई जाने का प्रस्ताव मीटिंग में प्रस्तुत किया।

मंडी परिसर में बढ़ाई जाएगी सीसीटीवी कैमरों की संख्या (Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur)

जिलाधिकारी ने मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरा की संख्या बढ़ाने, एंट्री एक्जिस्ट पॉइंट पर गाड़ी व मोटरसाइकिल के नंबरों को नोट करने तथा सिक्योरिटी गार्ड की एक्टिव करने के निर्देश दिए। उन्होने सिंभावली शुगर मिल से प्रदूषण की समस्या रखे जाने पर प्रदूषण विभाग की अधिकारी से सिंभावली शुगर मिल में प्रदूषण संबंधी चेक लिस्ट को औचक तथा नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिए। नगर पालिका हापुड़ मे पार्किंग की समस्या उठाए जाने पर बैठक मे अधिशासी अधिकारी हापुड़ के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने व्यापारियो द्वारा नए विद्युत मीटर लगाने, समय से बिजली बिल उपलब्ध न कराने तथा अन्य शिकायतों पर जिलाधिकारी ने अधिकारी अभियंता विद्युत से खराब मीटर समय से बदलने तथा बिल उपलब्ध करने तथा उपभोक्ताओं के विद्युत बिल को मोबाइल नंबर के मैसेज पर भेजने के निर्देश दिए।

व्यापारियों ने राेडवेज बसों के शहर के बाहर से निकलने की शिकायत की (Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur)

बैठक में व्यापारियों द्वारा रोडवेज बसों को शहर के बाहर बाहर संचालित होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज बसों के निर्धारित रूट से बसों के चलवाने का निर्देश दिया। इसके अलावा नगर पालिका गढ़ में सड़कों के निर्माण की शिकायत पर जिलाधिकारी ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के तहत सड़कों को पास किया जायेगा। जिला अध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जितेंद्र गोयल द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त प्रशासन राज्य कर से व्यापार बंधु की बैठक आरंभ होने से पूर्व संबंधित विभागों से उनकी योजनाओं का बैठक में प्रेजेंटेशन करने की निर्देश दिए।

यह रहे मौजूद (Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur)

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, जिला मंत्री जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रवीण कुमार, नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल राकेश शर्मा उपस्थित रहे।

Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur व्यापारियों की समस्या को समय से निस्तारित करें अधिकारी-जिलाधिकारी Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur व्यापारियों की समस्या को समय से निस्तारित करें अधिकारी-जिलाधिकारी Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur व्यापारियों की समस्या को समय से निस्तारित करें अधिकारी-जिलाधिकारी

add
add

Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur व्यापारियों की समस्या को समय से निस्तारित करें अधिकारी-जिलाधिकारी Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur व्यापारियों की समस्या को समय से निस्तारित करें अधिकारी-जिलाधिकारी Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur व्यापारियों की समस्या को समय से निस्तारित करें अधिकारी-जिलाधिकारी Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur व्यापारियों की समस्या को समय से निस्तारित करें अधिकारी-जिलाधिकारी Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur व्यापारियों की समस्या को समय से निस्तारित करें अधिकारी-जिलाधिकारी Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur व्यापारियों की समस्या को समय से निस्तारित करें अधिकारी-जिलाधिकारी Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur व्यापारियों की समस्या को समय से निस्तारित करें अधिकारी-जिलाधिकारी Vyaapaar Bandhu Meeting Hapur व्यापारियों की समस्या को समय से निस्तारित करें अधिकारी-जिलाधिकारी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!