Khabarwala 24 News New Delhi: Walking Benefits पैदल चलने से कई सारे फायदे होते हैं। इससे आपका पूरा शरीर एक्टिव और हेल्दी बना रहता है। पैदल चलने से कई बीमारियां जैसे कि हार्ट की बीमारी, टाइप 2 डायबिटीज ऑस्टियोपोरोसिस दूर रहता है। चिकित्सकों की माने तो वजन घटाने के लिए कदमों की संख्या हर किसी के लिए अलग-अलग होती है। हर रोज 10000 कदम चलने का लक्ष्य काफी अच्छा है, लेकिन 12000 से 15000 कदम चलना फैट घटाने के लिए एक प्लस पॉइंट हो सकता है। हर रोज 10000 कदम चलने का अपना एक महत्व है। चलिए जानते हैं कि पैदल चलने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं?
पैदल चलने के फायदे (Walking Benefits)
-हार्ट और फेफड़ें रहते हैं हेल्दी।
– स्ट्रोक का खतरा होता है कम।
– ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द या जकड़न और डायबिटीज में सुधार।
– हड्डियां मजबूत होती है।
– मांसपेशियों की ताकत और सहनशक्ति बढ़ती है।
– शरीर में फैट कम होता है।
पैदल चलने के प्रकार (Walking Benefits)
पावर वॉकिंग (Walking Benefits)
पावर वॉकिंग जिसे स्पीड वॉकिंग भी कहा जाता है, ये वॉकिंग के दौरान सामान्य से तेज चला जाता है। पावर वॉकिंग में सामान्य वॉकिंग की तुलना में ज्यादा मांसपेशियों का इस्तेमाल होता है, आपकी हार्ट की गति बढ़ जाती है और कैलोरी की खपत भी ज्यादा होती है।
तेज चलना (Walking Benefits)
तेज चलने की तुलना में धीमी लेकिन सामान्य चलने की तुलना में तेज है।
8 के आकार में चलना (Walking Benefits)
आठ के आकार में चलने के लिए लोगों को ज्यादा बड़े और खुले जगह की जरूरत होती है।
रिवर्स वॉकिंग (Walking Benefits)
रिवर्स वॉकिंग मांसपेशी को एक्टिव करता है, जैसे कि पीठ के निचले हिस्से और हैमस्ट्रिंग, जिनका हर रोज चलने के दौरान कम इस्तेमाल होता है।
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।