Khabarwala 24 News New Delhi : Warivo CRX Electric Scooter भारतीय बाजार में एक और किफायती हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हो चुकी है। जीहां, इस बार वरीवो मोटर ने पहली बार हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में वरीवी सीआरएक्स लॉन्च किया है।
जिसकी कीमत महज 79,999 रुपये है और यह फीचर्स के मामले में सुपर से भी ऊपर है। वरीवो सीआरएक्स को 5 आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जोकि पॉपी रेड, विंटर वाइट, ल्यूक्स ग्रे, ऑक्सफर्ड ब्लू और रेवेन ब्लैक हैं। जल्द ही इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।
हाई परफॉर्मेंस कॉम्बो (Warivo CRX Electric Scooter)
इस स्कूटर में बड़ी और कंफर्टेबल सीट और यूएसबी-टाइप सी दोनों चार्जिंग पोर्ट के साथ ही 42 लीटर का काफी ज्यादा अंडर सीट स्टोरेज स्पेस जैसी खूबियां दी गई हैं। 80 हजार रुपये से कम प्राइस रेंज में अच्छे इलेक्ट्रिक स्टूकर की अच्छी डिमांड देखते हुए वरीवो मोटर ने उत्तर और पूर्व के राज्यों के ग्राहकों को अच्छा विकल्प दिया है। अडवांस्ड सेफ्टी, इंटेलिजेंट टेक्नॉलाजी और हाई परफॉर्मेंस का कॉम्बो मिलता है। स्कूटर महिलाओं की जरूरत ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
लुक और डिजाइन (Warivo CRX Electric Scooter)
वरीवो सीआरएक्स के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह देखने में अच्छा है। स्लीक डिजाइन वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मजबूत प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल किया गया है, जोकि किसी भी रोड कंडिशन में स्कूटर की सेहत का खास ख्याल रखती है। बाद बाकी इसमें एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललैंप्स और टर्न इंडिकेटर, कंफर्टेबल और चौड़ी सीट, मजबूत शॉकर, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन समेत कई बाहरी खूबियां हैं।
कलर व खूबियां (Warivo CRX Electric Scooter)
वरीवो सीआरएक्स की खूबियों की बात करें तो इसमें कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें बैटरी स्टेटस, रेंज, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, राइडिंग मोड समेत काफी सारी सुविधाओं के बारे में पता चलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 42 लीटर का मैसिव अंडर सीट स्टोरेज स्पेस दिया गया है, जिसमें दो-दो हेलमेट आ सकते हैं और फिर भी बैग रखने की जगह बनी रहती है। बाकी इसमें मोबाइल चार्जिंग पॉइंट (टाईप-सी और यूएसबी), 150 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता समेत काफी सारी खूबियां हैं।
बैटरी, रेंज और स्पीड (Warivo CRX Electric Scooter)
इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.3 kwh की बैटरी लगी है, जो कि फुल चार्ज में ईको मोड में 85-90 किलोमीटर तक की और पावर मोड में 70-75 किलोमीटर तक की ट्रू रेंज देने में सक्षम है। सीएक्सआर में अडवांस्ड वॉटरप्रूफ, फायरप्रूफ और ब्लास्ट-प्रूफ बैटरी लगी है, जो टेंपरेचर सेंसर्स और सशक्त बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ ओवरहीटिंग से बचाता है। बता दें कि वरीवो एक्स कंपनी का पहला हाई स्पीड स्कूटर है और इससे पहले लो-स्पीड स्कूटर सेगमेंट में कंपनी की अच्छी प्रजेंस है।