Khabarwala 24 News New Delhi : Watch Match in Theaters देशभर के लोगों में भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को देखने के लिए गजब का उत्साह देखने को मिलता है। आज यानी 9 जून को वर्ल्ड कप 2024 भारत पाकिस्तान मैच खेला जाएगा। अक्सर देखा जाता है कि लोग इस मैच को या तो मोबाइल में देखना पसंद करते हैं या फिर अपने घरों में अपनी फैमिली के साथ देखते हैं लेकिन आप इस मैच को थिएटर्स में भी देख सकते हैं। जिस तरह कोई मूवी देखने के लिए आपको टिकट बुक करना होता है ठीक उसी तरह आपको यह मैच देखने के लिए भी PVR में टिकट बुक करना होगा।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क से करार (Watch Match in Theaters)
PVR INOX ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लाइव प्रसारण के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ करार किया है, जिसके चलते देश के 45 से ज्यादा शहरों के 121 से भी ज्यादा सिनेमाघरों में मैच का प्रसारण किया जाएगा। अगर आप भी इस मैच का मजा थिएटर में जाकर लेना चाहता हैं तो इसके लिए पहले आपको टिकट बुक करानी होगी। आप Book My Show पर जाकर पहले ही मैच की टिकट बुक कर सकते हैं। जिस तरह आप किसी मूवी का टिकट बुक करते हैं, इसे भी ऐसे ही लेना है।
कैसे कर सकते हैं टिकट बुक (Watch Match in Theaters)
बुक माय शो में आपको अपना शहर बताना होगा, जिसके हिसाब से आप PVR के बारे में पता कर सकेंगे। जब आप अपनी जगह के हिसाब से टिकट बुक करेंगे तो आपके सामने सारी डिटेल्स आ जाएंगी कि आपको कौन सी टिकट बुक करनी है। मूवी की तरह ही आपको इसमें भी खुद से डिसाइड करना होगा कि आप किस रेंज में टिकट खरीदना चाहते हैं। आपको यहां तीन तरह के टिकट मिल जायेंगे। पहला recliner 850 रुपये। प्राइम 340। क्लासिक 320 रुपये है।
रात 8 बजे से महामुकाबला (Watch Match in Theaters)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेले जाने वाले मैच 09 जून, रविवार को होगा। जिसकी शुरुआत सुबह साढ़े 10 बजे से होगी। हालांकि भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला भारत में रात 8 बजे से शुरू होगा।