Hapur Khabarwala 24 Hapur News :(गौरव शर्मा) नगर पालिका के अधिकारियों की अनदेखी से वार्ड-23 के मोहल्ला आर्यनगर के लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस गए हैं। पिछले कुछ दिनों से मोहल्ले में लगा नलकूप खराब हो गया। इससे पहले इस नलकूप से दूषित पानी की सप्लाई हो रही थी। पानी नहीं मिलने के कारण लोग या तो समरसेबिल लगे घरों से पानी ला रहे हैं या फिर मोहल्ले के बाहर स्थित अटल पार्क में बनी पानी की टंकी से सप्लाई होने वाले स्थान से पानी लाकर दिनचर्या चला रहे हैं। मोहल्ले के लोगों ने जल्द पानी की सप्लाई चालू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
नगर के मोहल्ला आर्यनगर में सैकड़ों परिवार निवास करते हैं। मोहल्ले के लोगों को शुद्ध पानी की सप्लाई उपलब्ध कराने के लिए काफी समय पूर्व यहां पर नलकूप का निर्माण किया गया था। तभी से मोहल्ले के लोगों को इसी नलकूप से पानी की सप्लाई मिलती है। कुछ दिन पहले नलकूप से सीवर की लाइन टच होने के कारण घरों में लगी टंकियों से काले रंग का दूषित पानी आने लगा। इस पानी के सेवन से कई लोगों की तबियत खराब हो गई थी। जिसकी शिकायत नगर पालिका के अधिकारियों से की गई। उसके बाद नलकूप खराब हो गया। पिछले दो दिनों से नलकूप पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। नलकूप ठप होने के कारण घरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिस कारण लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस गए हैं।
क्या कहते हैं मोहल्ले के लोग
मोहल्ला निवासी अरूण गुप्ता ने बताया कि नलकूप खराब होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के बारे में नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
मोहल्ला निवासी सर्वेश भटनागर ने बताया कि उनके घर पर समरसेबिल लगा हुआ है। सुबह के समय वह समरसेबिल चालू कर देते हैं। जिसके बाद आस-पड़ोस के लोग दिनचर्या के लिए पानी उनके घर से लेकर जाते हैं। नगर पालिका के अधिकारियों को इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करना चाहिए। ताकि मोहल्ले के लोगों की समस्या दूर हो सके।
मोहल्ले की रहने वाली बाला शर्मा ने बताया कि सुबह के समय कुछ देर के लिए टंकी से पानी आया था, लेकिन यह पानी काले रंग का था। यह पानी न तो पीने योग्य है और न ही अन्य घरेलू काम के लिए। नलकूप को जल्द से जल्द ठीक कराना चाहिए।
क्या कहते हैं अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ ने बताया कि वार्ड के लोगों की समस्या के बारे में अभी संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया जा रहा है। जल्द ही मोहल्ले में टीम को भेजकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।