Khabarwala 24 News New Delhi : Waterproof Electric Scooter देश के कई शहरों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश के मौसम में सड़कों पर जब पानी भर जाता है तब टू-व्हीलर से लेकर फोर-व्हीलर्स तक के खराब होने का चांस बढ़ जाते हैं। दरअसल, ज्यादा पानी में गाड़ी का साइलेंसर डूब सकता है।
जिससे उसके रास्ते पानी इंजन तक पहुंच सकता है। दूसरी तरफ, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी बारिश में रिस्की हो जाते हैं। हालांकि, एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ऐसा जो पूरी तरह वाटरप्रूफ है। यानी ये पानी में जाए, या फिर पानी इसके अंदर, ये सड़क पर दौड़ता रहेगा। ये ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 प्रो है। पहले भी इसके पानी में डूबने वाले कई वीडियो सामने आ चुके हैं।
चार्जिंग प्लग के अंदर नहीं गया पानी (Waterproof Electric Scooter)
बीते साल, 31 मार्च 2023 को यूट्यूब Aki D Hot Pistonz ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को समंदर के अंदर दौड़ाकर दिखाया था। उन्होंने अपने स्कटूर को समंदर में पूरी तरह डुबो दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने स्कूटर को पानी में गिरा दिया जिससे ये पूरी तरह डूब गया।
हालांकि, इस दौरान स्कूटर की मोटर काम करती रही। जब इसे बाहर निकाला गया तब ये पूरी तरह से काम कर रहा था। इसकी डिस्प्ले पूरी तरह वर्किंग कंडीशन में था। हॉर्न और इंडीकेटर भी प्रोपर काम कर रहे थे। वहीं, हाइपर मोड में इसकी स्पीड पहले की तरह बूस्ट हो रही थी। इसके स्पीकर चल रहे थे और चार्जिंग प्लग के अंदर एक बूंद पानी भी नहीं गया।
ओला S1 प्रो की रेंज और फीचर्स (Waterproof Electric Scooter)
ओला S1 प्रो का सेकेंड जनरेशन मॉडल आ चुका है। फर्स्ट जनरेशन मॉडल 12 कलर ऑप्शन में आता था। ये 2.9 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता था। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे तक थी। वहीं, सिंगल चार्ज पर ये 181 किमी तक रेंज देता है। इसमें 7-इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है, जिसमें चार्जिंग, राइडिंग से जुड़ी कई डिटेल मिलती हैं। इस मॉडल के हार्डवेयर में एक ट्यूबलर फ्रेम, एक सिंगल फ्रंट फोर्क और एक रियर मोनो-शॉक शामिल है। एंकरिंग सेटअप में 220mm फ्रंट डिस्क और 180mm रियर रोटर शामिल है।
जुलाई में नंबर-1 रहा ओला स्कूटर (Waterproof Electric Scooter)
ओला इलेक्ट्रिक एक बार फिर देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनकर सामने आई है। पिछले महीने यानी जुलाई में कंपनी को सालाना आधार पर 114% की शानदार ग्रोथ मिली। वाहन पोर्टल के मुताबिक, पिछले महीने औला के 41,597 यूनिट का रजिस्ट्रेशन हुए। वहीं, उसके पास 39% मार्केट शेयर रहा। हालांकि, कंपनी के मार्केट शेयर में गिवारट देखने को मिली है। दरअसल, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी और बजाज इलेक्ट्रिक भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि देश के अंदर ओला इलेक्ट्रिक के पास इलेकट्रिक टू-व्हीलर का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है।
ओला इलेक्ट्रिक के मॉडल और कीमतें (Waterproof Electric Scooter)
S1 Pro: 1,33,999 रुपए
S1 Air: 1,06,499 रुपए
S1 X+: 89,999 रुपए
S1 X (2 kWh): 74,999 रुपए
S1 X (3 kWh): 85,999 रुपए
S1 X (4 kWh): 99,999 रुपए