Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने और 25 दिसंबर तक 15 से ज्यादा राज्यों में भीषण शीतलहर, भारी बारिश, बर्फबारी और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं जम्मू-कश्मीर में आज से चिल्लई-कलां की शुरुआत हो रही है, जिसके तहत 40 दिन भयंकर ठंड पड़ेगी। राजस्थान में 25 से 27 दिसंबर के बीच कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम? (Weather)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में कड़ाके की सूखी ठंड पड़ रही है। कई इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है और आगे भी यह गिरावट जारी रहेगी। शुक्रवार को सफदरजंग और रिज एरिया में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट आई। मौसम विभाग के अनुसार, एक जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर में अगले कई दिन घना कोहरा छा सकता है। शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.3 और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।
कोहरे की चेतावनी (Weather)
राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने आज और कल कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता पर असर पड़ेगा और यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी। इस दौरान लोगों को धीरे और लाइट जलाकर वाहन चलाने की सलाह दी गई है। सतर्क रहते हुए यात्रा करें। इस बीच दिल्ली के तापमान की बात करें तो आज शहर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। शुक्रवार को शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.5 दर्ज किया गया था।
यूपी का कैसा रहेगा मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में मौसम जस का तस बना हुआ है। अभी दिन के समय ठीकठाक धूप निकल रही है, जबकि रात के समय ठंड हो रही है। तापमान में बदलवा लगातार जारी है। 26 से 28 दिसंबर के बीच प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में 26 दिसंबर से कुछ मौसम में बदलवा जरूर हो सकता है। मौसम विभाग की मानें तो 26 से 28 दिसंबर के दौरान बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो तराई वाले लगभग 27 जिलों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर के अंतिम सप्ताह में फिर पहाड़ी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसकी हवाएं मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी।
यूपी के इन जिलों में कोहरे की संभावना (Weather)
बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, बागपत, मेरठ,संभल,बिजनौर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया,देवरिया, मऊ में आज सुबह और शाम में घना कोहरा छाए रहने का आनुमान है।
यहां बर्फबारी की संभावना (Weather)
23 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू में पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है। चिल्लई कलां शुरू होने से अगले 40 दिन जम्मू कश्मीर में अच्छी बर्फबारी होगी और हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ेगी। श्रीनगर, अनंतनाग, शोपियां, पहलगाम गुलमर्ग, कश्मीर घाटी में तापमान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रहेगा। वहीं दिल्ली में कड़ाके का सूखा पाला पड़ रहा है। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री के बीच बना हुआ है।
इन राज्यों में बरसेंगे बादल (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर वाला एरिया है, जिसके उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। अगले 12 घंटों के दौरान पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में एक दबाव का एरिया केंद्रित हो जाएगा, जिसके अगले 24 घंटों में उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। निचले और मध्य क्षोभ मंडल में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, जिससे उत्तर पश्चिमी राजस्थान के निचले इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है।
22 दिसंबर से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। 27 दिसंबर को भी एक और ताजा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। इसके असर से तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की, मध्यम और भारी भारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को अगले 5 दिन इन राज्यों में समुद्र तटों से दूर रहने को कहा है।
कैसा रहेगा अन्य राज्यों में मौसम (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, 24 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भीषण शीत लहर चलने की संभावना है। 25 और 26 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश, 26 दिसंबर तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, राजस्थान, गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर चल सकती है। हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में सुबह-शाम घना कोहरा छा सकता है। 24 दिसंबर तक मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट की स्थिति होने की संभावना है।