Khabarwala 24 News New Delhi: Weather नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से देश के कई हिस्सों में मौसम बदल रहा है. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों में आज बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने कई राज्यों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पहाड़ों पर बर्फबारी बढ़ने की भी संभावना है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली के न्यूनतम तापमान में इजाफा देखा जा रहा है। कल 13 डिग्री तापमान के बाद आज भी न्यूनतम तापमान ऐसा ही रहने के आसार हैं। हालांकि अब अधिकतम तापमान में कुछ कमी दर्ज हो सकती है। 19 फरवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे सूखे में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। 20 फरवरी को भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद एक बार फिर अधिकतम तापमान बढ़ने लगेगा।
यूपी में फिर पलटी मारेगा मौसम (Weather)
यूपी में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। अब लगभग ठंड की विदाई हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। हालांकि, अभी प्रदेश में मौसम शुष्क है। अभी दिन में तेज धूप और रात में हल्की ठंड पड़ रही है। ऐसे में तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। आने वाले दिनों में भी यही सिलसिला जारी रहने की संभावना है। कहा जा रहा है आने वाले दिनों में यूपी में गर्मी बढ़ने वाली है।
मौसम विभाग का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग की मानें तो आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है। दोनों ही हिस्सों में देर रात और सुबह कहीं-कहीं छिछला कोहरा छा सकता है। वहीं, अब अगर 20 फरवरी की बात करें तो कल पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में बारिश हो सकती है। जिन जिलों में बारिश होने वाली है, उनमें सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, रामपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद समेत आस-पास के जिले शामिल हैं। जबकि, पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ ही बिजली भी गिर सकती है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम? (Weather)
21 फरवरी से मौसम दोबारा साफ हो सकता है। हालांकि, पूर्वी और पश्चिमी यूपी दोनों ही हिस्सों में कोहरे का असर दिखेगा। ऐसे ही 22, 23 और 24 फरवरी को मौसम साफ तो रहेगा, लेकिन प्रदेश के दोनों हिस्सों में छिछला कोहरा छा सकता है। हालांकि, आने वाले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है।
बारिश-बर्फबारी का इन राज्यों में भी अलर्ट (Weather)
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हो सकती है। हल्की बारिश गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में संभव है। 19-20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान में बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश तेज हो सकती है।
पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी (Weather)
20 और 21 फरवरी को पहाड़ी और मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने की संभावना है। 22 और 23 फरवरी को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी और पिथौरागढ़ में ऊंची चोटियों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
राजस्थान में बढ़ रहा तापमान (Weather)
राजस्थान में गर्मी का पारा तेजी से चढ़ रहा है। फरवरी के दूसरे हफ्ते से ही अधिकतम तापमान काफी बढ़ गया है। कई शहरों पारा 10 से 18 डिग्री के बीच चल रहा है। अजमेर में अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 28.9 और न्यूनतम 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोत्तरी होगी।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश (Weather)
17 फरवरी से दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा और राजस्थान के आसपास के इलाकों में हल्की और छिटपुट बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर भी 18 फरवरी तक छिटपुट बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर पहुंच रहा (Weather)
वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहाड़ों पर पहुंच रहा है। जिसके चलते सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश भी में बारिश/बर्फबारी हो सकती है। दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी हरियाणा और राजस्थान में भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश (Weather)
अगले 24 घंटों के दौरान सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। वहीं, गंगीय पश्चिमबंगाल, पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश संभव है।