Khabarwala 24 News New Delhi: Weather अगस्त माह खत्म होने को लेकिन देशभर के कई हिस्सों में मॉनसून फिर से करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR से लेकर उत्तराखंड तक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं गुजरात में दो दिनों से हो रही बारिश से पूरा जनजीवन ही अस्त व्यस्त हो गया है।
कई जिलों में सड़कें दरिया बन गई हैं और कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने गुजरात में कछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD ने राज्य में कल के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं राज्यस्थान और मध्य प्रदेश का भी कुछ ऐसा ही हाल है। वहां पर भी कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है जिसकी वजह से सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
हल्की बारिश की दिल्ली में आज संभावना (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले ५ दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। जिसकी वजह से इस पूरे सप्ताह राजधानी का मौसम कूल- कूल बना रहेगा। ढ्ढरूष्ठ के अनुसार आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए दिल्ली में कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं आज दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
अगस्त का महीना बीतने वाला है पर देश के कई राज्यों में अभी भी मॉनसून की रफ्तार अपने चरम पर है। इस बार सावन ने लोगों को जमकर भिगोया है। वहीं उत्तर प्रदेश में मानसून का सिलसिला इस सप्ताह तक ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है। यूपी के कई इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं। जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा-वृंदावन समेत कई जिलों में भारी बारिश हुई। आगामी 24 घंटे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश का अगले 24 घंटे अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग की माने तो मंगलवार यानी 27 अगस्त को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा भी चलेगी। आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं इस हफ्ते उत्तर प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश संभावना तो नहीं जताई गई है। इस अवधि में पश्चिम और पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि जन्माष्टमी के मौके पर यूपी के झांसी, कानपुर, उरई, अलीगढ़, फतेहगढ़, वाराणसी सहित कई जगहों पर बारिश हुई।
राजस्थान के मौसम का मिजाज (Weather)
राजस्थान में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटों में प्रतापगढ़ जिले में भारी से अति भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आज दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आज पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है। वहीं बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के दौरान मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और घरों से बेवजह बाहर न निकलने को कहा है।
गुजरात का मौसम (Weather)
गुजरात के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई जिसकी वजह से निचले इलाके जलमग्न हो गए। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार की सुबह तक राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य शिक्षा विभाग ने मंगलवार को राज्य भर के प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।