Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर में मौसम अपने अलग-अलग रंग दिखा रहा है। कहीं तेज धूप से लोग गर्मी से परेशान हैं तो कहीं कड़ाके की सर्दी से बुरा हाल है। पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड मे बादलों के छाए रहने के साथ बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है। उधर, दक्षिण और पश्चिम भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ने की संभावना है। हरियाणा-पंजाब, यूपी, बिहार, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर में दिन में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। उधर, राजस्थान में आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है।
दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम (Weather)
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। आसमान पर बादल छाए हुए हैं और अधिकतम पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। आईएमडी ने हल्की बूंदाबांदी होने तथा बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।
यूपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश (Weather)
उत्तर प्रदेश में महाशिवरात्रि के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने 27 फरवरी को प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही बागपत, मेरठ, गाजियाबाद और हापुड़ समेत कई जिलों में बादल गरजने के साथ ही बिजली चमकने का भी अलर्ट जारी किया है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, लखनऊ, कानपुर, फतेहपुर समेत पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी बदलते मौसम का असर देखने को मिलेगा। दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी।
यूपी में दो दिन तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला (Weather)
प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है। उसके बाद 2 मार्च से मौसम फिर पूरी तरह से साफ हो जाएगा। बीते काफी दिनों से प्रदेश में दिन के समय तेज धूप और रात में हल्की ठंड पड़ रही थी। लेकिन बारिश होने से प्रदेश में ठंड कुछ बढ़ सकती है। राजधानी लखनऊ में 13.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 29.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
यूपी में बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार 27 फरवरी यानी गुरुवार को प्रदेश में बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड और गौतमबुद्ध नगर जिले में बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं।
इसके साथ ही बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि 28 फरवरी को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
यूपी में 2 मार्च से प्रदेश का मौसम होगा साफ (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार मार्च की शुरुआत में सहारनपुर से गोरखपुर तक बारिश का यह दौर प्रभावी रहेगा। अगले चार दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस बदलाव से मौसम में नमी बढ़ेगी और ठंड में मामूली राहत मिल सकती है। इसी तरह 1 मार्च को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में बारिश हो सकती है। इस अवधि में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि २ मार्च से प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है।
यूपी एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार मार्च महीने के शुरुआत में ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। अनुमान है कि 2 मार्च को इस पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। बता दें कि पश्चिमी यूपी के कई जिलों में 24 घंटे बाद अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है। जबकि पूर्वी यूपी में अगले 3 दिनों तक कोई खास बदलाव के आसार नहीं है।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी-बारिश (Weather)
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जारी भारी बर्फबारी और बारिश ने तापमान को गिरा दिया है। बीते 24 घंटे में मनाली, सियोबाग, सराहन, रामपुर, जोगिंदरनगर, धर्माशाला, चंबा, डलहौजी, गोगरा, पालमपुर, मनाली और शिमला के कई स्थानों में भारी बारिश दर्ज की गई और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई।
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से गिरा तापमान (Weather)
जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में बरफबारी हो रही है। कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। मौसम विभाग ने २७ फरवरी तक मौसम खराब होने के साथ तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है, इससे तापमान में गिरावट देखी जाएगी, जिससे दिन में कोल्ड डे जैसी स्थिति रहेगी।
राजस्थान में ओलावृष्टि की संभावना (Weather)
राजस्थान में आज मौसम के खराब होने से साथ ओलावृष्टि की संभावना है। पाकिस्तान की ओर से आए सिस्टम की वजह से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर और उदयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। 27 फरवरी को भरतपुर, झुंझनू, सीकर, हनुमानगढ़ और श्रीनगर में मेघ गर्जन के साथ बारिश और वज्रपात होने की संभावना है।
बिहार में कल का मौसम (Weather)
बिहार में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के एक्टिव होने से बादलों के छाए रहने के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट है। हालांकि, इससे तापमान में कमी आने के संकेत नहीं हैं, लेकिन बढ़ोतरी जरूर हो सकती है। औरंगाबाद, गया, जमुई, बांका, भागलपुर, रोहतास और कैमूर जिले हल्की बारिश से भीग सकते हैं।