Khabarwala 24 News New Delhi: Weather उत्तर भारत में कंपकंपाती ठंड से लोगों का बुरा हाल है। तेज ठंडी हवाओं से बढ़ी गलन के कारण हाथ और पैर की उंगलियां भी सुनन हो रही हैं। शीतलहर के साथ-साथ कोहरे के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा। अगले तीन दिनों के दौरान गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर का पारा भी सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है।
कोल्ड डे की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी (Weather)
मौसम विभाग ने रविवार तक घने कोहरे के साथ-साथ कोल्ड डे की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के चलते न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के नीचे तक जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चल रही है। हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में घना कोहरा पड़ा रहा है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा, लेकिन इस दौरान में राज्य में मुज़फ़्फ़रनगर से लेकर बरेली और सीतापुर में घने से अधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी लखनऊ भी इससे अछूती नहीं है। सुबह से ही यहां के आसमान में घना कोहरा देखने को मिला रहा है। ज़्यादातर हिस्सों में आज शीत दिवस से भी गंभीर स्थिति में ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है। राज्य में 23 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने आसार नहीं है।
सबसे ठंडा दिन कानपुर में रहा (Weather)
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग घरों में दुबके है, बहुत ज़रूरी हो तो ही घर से बाहर निकल रहे हैं। अगले पांच दिनों में राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई ख़ास बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। कानपुर में पिछले 24 घटों में सबसे ठंड दिन रहा है। यहां पर रात में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो इस सीज़न का सबसे ठंडा दिन रहा तो वहीं झाँसी में 5.4, मेरठ में 6.6 और लखनऊ में 6.1 तक पारा लुढ़क गया।
शीत दिवस का अलर्ट जारी
यूपी में आज बागपत, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगर, बरेली, रामपुर, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और गोंडा में गंभीर शीत दिवस और अत्यधिक घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि सहारनपुर, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, फिरोजबाद, मैनपुरी, एटा, फ़र्रुख़ाबाद, कन्नौज, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, जौनपुर और अयोध्या में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है।
कोहरा और शीत दिवस का अलर्ट
राज्य में महाराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आज़मगढ़, मऊ, ग़ाज़ीपुर, वाराणसी, कौशांबी, अंबेडकरनगर, उन्नाव, औरैया और इटावा में भी आज कोहरा और शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है।