Khabarwala 24 News New Delhi: Weather मॉनसून इस साल अपने पूरे रंग में है। यही वजह है कि दिल्ली समेत कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है।
भारी बारिश के आसार (Weather )
दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में तो गुरुवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहा। इंडिया गेट, जनपथ रोड, आरके पुरम, कालिंदीकुंज, गाजीपुर, इंदिरापुरम, लक्ष्मी नगर, द्वारका, कनॉट प्लेस, नोएडा, हापुड़ में जमकर बरसात हुई। आज भी दिल्ली-एनसीआर में वर्षा को लेकर अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
बारिश का दौर जारी (Weather)
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। आज भी कई इलाकों में बारिश होगी। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के साथ ही यूपी के गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों में बारिश हो सकती है। उधर हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इन इलाकों में लगातार बरसात से सुबह-शाम में मौसम ठंडा रहने लगा है।
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ये सामान्य से 2.5 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, एक्यूआई 83 दर्ज किया गया, जो संतोषजनकज् श्रेणी में आता है।
यूपी के 19 जिलों में अलर्ट जारी (Weather)
राजधानी लखनऊ में सुबह से ही मौसम सुहावना है। कल देर शाम शुरु हुई बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिलाई। नोएडा में बारिश के साथ तेज हवा चल रही हऐ और जगह-जगह पानी भर गया है। आज यानी 13 सितंबर को भी प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। कई स्कूलों में पानी भर गया है।
यूपी में आज इन जिलों में होगी बारिश (Weather)
मौसम विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार आज यानी शुक्रवार को मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत में भारी बारिश की आशंका है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर और सहारनपुर,श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी जिले में भारी बारिश हो सकती है। मुजफ्फरनगर,अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, मेरठ, हापुड़, बदायूं और आसपास के इलाकों में भी बारिश की आशंका है। कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की आशंका है।
कई स्थानों पर राजस्थान में मूसलाधार बारिश (Weather)
राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आज भी भारी से बहुत ज्यादा बारिश का अलर्ट है। आगामी चौबीस घंटे में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जलभराव के हालात हो सकते हैं। गुरुवार को सबसे अधिक 237 मिलीमीटर बारिश धौलपुर के राजाखेड़ा में हुई। इसके अलावा धौलपुर में 186 मिलीमीटर बारिश हुई।
झालावाड़ के अकलेरा में 130 मिमी., सवाई माधोपुर में 159 मिमी. बारिश हुई जो अति भारी श्रेणी में आती है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना ‘डिप्रेशन’ दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंच चुका है। इससे भारी बारिश के आसार लगातार बने हैं। हालांकि आज से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी होने और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
छत्तीसगढ़-एमपी में भी कहीं-कहीं जोरदार बारिश (Weather)
मध्य प्रदेश के कई शहरों में आज बारिश के आसार हैं। दतिया शहर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। ग्वालियर में भी बारिश लोगों को परेशान करेगी। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में जोरदार बारिश का अलर्ट है। राज्य के दक्षिण क्षेत्र के बस्तर संभाग में बारिश के बीच जिला प्रशासन को बाढ़ जैसे हालात से निपटने के लिए सतर्क रहने के लिए कहा गया है। राहत उपाय शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले इस मानसून के दौरान बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
हरियाणा – उत्तराखंड में आज जमकर बरसेंगे बदरा (Weather)
आईएमडी ने कहा कि उत्तराखंड में 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है। आज कई जिलों में बारिश हो सकती है। हरियाणा में भी आज से लेकर 15 सितंबर के बीच अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं किसी समय भारी वर्षा भी होने की संभावना है। यूपी के भी कई जिलों में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है।
मॉनसून की वापसी पर आया बड़ा अपडेट (Weather)
दक्षिण-पश्चिम मानसून 19 से 25 सितंबर के बीच देश से लौटना शुरू हो सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर एक जून तक केरल में प्रवेश करता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में पहुंच जाता है। यह १७ सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से पीछे हटना शुरू होता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से वापस चला जाता है। आईएमडी ने कहा कि 19-25 सितंबर के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है।