Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए रविवार का दिन राहत लेकर आया। गर्मी से परेशान लोगों को बारिश होने से कुछ राहत मिली। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार ये राहत आज भी बनी रहेगी।
हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और मैदानों में बने विभिन्न मौसमी सिस्टम ने ऐसी दस्तक दी कि आसमान तक में माहौल बदल गया। आज रविवार की बात करें तो आज भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में तेज आंधी, ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं। आज भी धूलभरी आंधी के साथ बारिश का अनुमान लगाया गया है।
मौसम हुआ सुहाना (Weather)
आज 14 अप्रैल को भी बादल छाए रहेंगे। दिल्ली एनसीआर में तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। हल्की बारिश रहेगी। तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने का पूर्वानुमान है। रविवार को अधिकतम तापमान 33 और और न्यूनतम 23 डिग्री तक रह सकता है। आज हवाओं की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। हालांकि बारिश की वजह से धूल कम उड़ेगी।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्दी ही गर्मी से थोड़ी राहत मिलने सकती है। गर्मी और बढ़ रहे तापमान के बीच मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है। आज यानी 14 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बारिश होने, आंधी तूफान व ओले गिरने की विभाग की ओर से चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में चलेंगी तेज हवा (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं पर तेज हवा चलनी शुरू हो चुकी है। शनिवार की बात करें तो झांसी और आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि हुई। दूसरी ओर इटावा, गाजीपुर से लेकर हरदोई, हमीरपुर, कानपुर व पास के क्षेत्रों में बारिश रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग की ओर से आज यानी रविवार के दिन पश्चिमी यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, कई जिलों में रविवार को भी बारिश होने की संभावना है।
इन प्रदेशों में चल सकती है लू
मौसम विभाग ने 17 अप्रैल तक केरल और माहे, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना जताई है और लू चलने की आशंका जताई है। 15-17 अप्रैल के दौरान ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में लू चल सकती है।