Khabarwala 24 News New Delhi: Weather राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मानसून सक्रिय हो चुका है। रविवार की शुरूआत बारिश के साथ हुई है। पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। बारिश से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं बारिश के बाद उमस वाली गर्मी से लोग परेशान है। पंखे- कूलर के सामने से हटते ही लोग पसीने से नहा जाते हैं।
झुलसाने वाली गर्मी से मिली राहत (Weather)
दिल्लीवासियों को कुछ दिन पहले तक झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। उसके बाद जून के अंत में एक दिन मूसलाधार बारिश हुई, जिससे दिल्ली की तमाम सड़कें झील में तब्दील हो गईं। यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई। अब दिल्ली में शनिवार को उमस की वजह लोग पसीने से तरबतर रहे, लेकिन अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।
हल्की बारिश के आसार (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक, जुलाई के पहले छह दिन में सामान्य तौर पर 27 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए, जो अब तक सिर्फ 10.4 मिलीमीटर हुई है। यानी यह आंकड़ा सामान्य से 61 फीसदी कम है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार- पांच दिनों भी हल्की बारिश होने के आसार है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में शनिवार से रुक रुक कर हो रही बारिश रविवार सुबह भी जारी है। सुबह से ही लखनऊ में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश हो रही है। आईएमडी के अनुसार, बारिश होने का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार प्रदेश में 7 जुलाई के साथ ही आने वाली 12 जुलाई तक बारिश का क्रम जारी रहने वाला है। रविवार को अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। यूपी में आज भी कई जगहों पर भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन शहरों में भारी बारिश की चेतावनी (Weather)
बता दें कि प्रदेश के 20 से अधिक शहरों में भारी बरसात के आसार हैं, इसे लेकर इन शहरों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। जबकि कई हिस्से येलो जोन में हैं। वहीं, 7 जुलाई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार भी जताए गए हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो रविवार को कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की भी उम्मीद है।
इन जनपदों में भारी बारिश की संभावना (Weather)
आज बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है, जबकि देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में छाए काले बादल (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार समुद्र तल पर मानसून टर्फ अपनी सामान्य स्थिति से थोड़ा दक्षिण की ओर से होते हुए जैसलमेर से सीकर, उरई, चुर्क, डाल्टनगंज, पुरूलिया एवं कोंटाई होते हुए उत्तर‐पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अतिरिक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं दक्षिणी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर बने दो अलग-अलग चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव है। प्रदेश में जारी सक्रिय मानसून की परिस्थितयों के कारण 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं। राजधानी लखनऊ समेत आगरा, गोरखपुर, अयोध्या और तमाम जनपदों में सुबह से घने बादल छाए हैं। बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट आई हैं।
उत्तराखंड के मौसम का हाल (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार आठ जुलाई तक वर्षा का दौर इसी प्रकार बना रह सकता है। शनिवार को चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की उम्मीद है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।