Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में दो दिन ऐसी बारिश हुई कि लोगों को ठंड का एहसास होने लगा। हालांकि लगातार बारिश जगह-जगह पेड़ गिरने, इमारतें क्षतिग्रस्त होने और भीषण ट्रैफिक जाम व जलभराव जैसी स्थिति में जूझना पड़ा।
आज यानी शनिवार को यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है. सुबह से बारिश देखने को नहीं मिल रही है लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं।
बारिश की आशंका (Weather)
आज भी दिल्ली में बारिश हो सकती है। लेकिन इसकी तादाद में कमी की उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में आज मध्यम बारिश देखी जा सकती है। वहीं अधिकतम तापमान में भी बढ़त देखी जा सकती है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान बढ़कर 32 डिग्री पहुंच सकता है। हालांकि न्यूनतम तापमान बिना बदलाव के साथ 21 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है।
बारिश का क्या है कारण (Weather)
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, दिल्ली में बारिश का मुख्य कारण पश्चिमी यूपी में बना दबाव (डिप्रेशन) और मौसमी मानसून ट्रफ का निकट होना था। अब यह (डिप्रेशन) कमजोर हो चुका है और दिल्ली क्षेत्र से दूर चला गया है। सिस्टम(डिप्रेशन) की शिफ्टिंग से मॉनसून ट्रफ भी दिल्ली के पास से खिसक जाएगी। कमजोर सिस्टम का चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पर स्थित है जिससे मॉनसून ट्रफ दिल्ली से उत्तर की ओर वेस्ट यूपी और उत्तराखंड की तलहटी के पास चली जाएगी।
मौसम में बनी रहेगी नमी (Weather)
हालांकि मौसम में नर्मी बनी रहेगी। रातभर हुई बारिश ने हवा में काफी नमी छोड़ दी है जिससे राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। दिल्ली और एनसीआर में शनिवार और रविवार को बारिश को लेकर कोई समस्या की उम्मीद नहीं है। इसके साथ ही तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे मौसम उमस पैदा हो सकती है। दिल्ली में कम से कम अगले एक हफ्ते तक कोई भारी मौसम की स्थिति देखने को नहीं मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश में बारिश से बुरा हाल, 31 सड़कें बंद (Weather)
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में जारी बारिश के कारण कुल 31 सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। इन सड़कों पर परिवहन बंद रहेगा। मौसम विभाग ने शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में शनिवार तक मध्यम बाढ़ के खतरे की चेतावनी जारी की है। आज भी राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है।
एसईओसी के अनुसार, कांगड़ा में अधिकतम 10 सड़कें, मंडी में सात, सिरमौर जिले में पांच, शिमला में चार, कुल्लू में तीन तथा किन्नौर और बिलासपुर जिलों में एक-एक सड़क बंद है। ऐसे में अगर आप घर से निकल रहे तो मौसम की स्थिति देखकर ही प्लानिंग करें।
उत्तराखंड में बारिश ने बिगड़े हालात (Weather)
उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में शुक्रवार को भारी बारिश से बुरा हाल है। मौसम विभाग के मुताबिक, कुमाऊं क्षेत्र में उधमसिंह नगर जिले के कई इलाकों में तेज बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। करीब ढ़ाई सौ लोगों को उनके मकानों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा। आज भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनजर राज्य भर में शुक्रवार को स्कूल बंद रखे गए।
भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत जिले में शनिवार को भी स्कूलों को बंद रखे जाने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य परिचालन केंद्र पहुंच कर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश की जानकारी ली और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम (Weather)
पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश संभव है। मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 1 या 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, कोंकण और गोवा तथा तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हरियाणा, पूर्वी गुजरात, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व भारत में हल्की बारिश संभव है।