Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश और दुनियाभर में सुबह से ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह योग के कार्यक्रम चल रहे हैं। ऐसे मौके पर आज मौसम भी मेहरबान नजर आ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच राहत के बादल छाए हुए हैं और कश्मीर में सुबह-सुबह बारिश शुरू हो गई है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
सख्त गर्मी से जूझ रहे दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। लू की मार झेल रहे दिल्ली के लोगों को सुबह-सुबह सुहावने मौसम का एहसास हुआ। दिल्ली में 21 जून यानी शुक्रवार को बादलों के साथ दिन की शुरुआत हुई और कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है। आसमान में बादल होने की वजह से तापमान में कमी देखी जा सकती है। आज दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस जा सकता है।
दस्तक दे सकता है मानसून (Weather)
दिल्ली में आज छिटपुट बारिश, गरज और धूल भरी आंधी संभव है। हालांकि ये राहत बस आज के लिए है। कल से एक बार फिर तापमान बढ़ना शुरू होगा और अगले हफ्ते की शुरुआत फिर हीटवेव से होगी। कहा जा सकता है कि एक हफ्ते की लू के बाद दिल्लीवालों को मॉनसून राहत मिल जाएगी। बताया गया कि मानसून बिहार के भागलपुर से होते हुए रक्सौल तक पहुंच गया है। इसके साथ ही आगामी 2-3 दिनों के दौरान इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं।
इसी क्रम में जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 जून से बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में प्रभावी वृद्दि होने उम्मीद है। वहीं, 24 जून से पूर्वोत्तर, तराई और पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 जून से वर्षा के फैलाव एवं तीव्रता में बढ़ोत्तरी की सम्भावना है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 जून से बारिश शुरू होने और उसके बाद उसकी तीव्रता में वृद्धि होने की सम्भावना है।
यूपी के मौसम में हो रहा बदलाव (Weather)
प्रदेश में मौसम धीरे धीरे बदल रहा है। अब तक जिस प्रदेश में भीषण गर्मी और हीट वेव ने जीना मुश्किल कर दिया था। अब बारिश और हवाओं ने आम जनता को बड़ी राहत देने का काम किया है। प्रदेश में बीते घंटो में कई जगहों पर बारिश भी हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सिद्धार्थनगर और अम्बेडकरनगर में भारी बारिश हुई है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो 21 जून को पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर लू चलने की भी संभावना है। साथ ही पूर्वी यूपी में कई जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चल सकती है।
श्रीनगर में हुई बारिश (Weather)
आईएमडी के पूर्वानुमान में आज कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना जताई थी। वहीं, आज सुबह से ही श्रीनगर के कुछ हिस्सों में बारिश जारी है। जम्मू कश्मीर के अलावा आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख यानी उत्तरी भारत के सभी पहाड़ी इलाकों में आज अच्छी बारिश की उम्मीद बनी हुई है।
बारिश के इन राज्यों में भी आसार (Weather)
इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी बारिश के आसार है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज पंजाब, हरियाणा, पूर्व और उत्तर-पश्चिम राजस्थान, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत व मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।
मेघालय, बिहार के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, दक्षिण ओडिशा, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की उम्मीद है। रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम राजस्थान में छिटपुट बारिश, गरज और धूल भरी आंधी की उम्मीद है।