Khabarwala 24 News New Delhi: Weather मौसम विभाग के अनुसार देश के कई हिस्सों में आज बारिश होने का अनुमान जताया गया है। वहीं कुछ राज्यों में हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी यूपी, एमपी और राजस्थान में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। देश के अलग-अलग हिस्सों में आज मौसम का हाल इस प्रकार है
दिल्ली में आज हल्की बारिश के आसार (Weather)
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.1 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि आर्द्रता का स्तर 62 से 50 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने रविवार को सामान्य रूप से आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
यूपी के कई जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट (Weather)
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली और तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली हैं हालांकि दिन के समय सूर्य देवता ने अपने पूरे तेवर दिखाए और तेज धूप निकली। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। होली के बाद से ही मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार से एक बार फिर से मौसम के शुष्क रहने का ही अनुमान है।
यूपी में हल्की बारिश का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग के मुताबिक आज रविवार को यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। सोमवार से अगले पांच दिन मौसम फिर से अपने पुराने तेवरों में लौट आएगा। 17 से 21 मार्च तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। इस दौरान किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है?
यूपी के इन जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट (Weather)
यूपी में आज मथुरा, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर कानपुर शहर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, और गोंडा समेत आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है।
यूपी का प्रयागराज सबसे गर्म दिन रहा (Weather)
यूपी में इन दिनों दिन के समय तेज धूप निकल रही है जिसकी वजह से बारिश का असर भी नहीं दिखाई दे रहा है। जिससे दिन में गर्मी रहती है। प्रदेश में 31.2 डिग्री से लेकर 38.4 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में प्रयागराज में सबसे गर्म दिन रहा। यहां अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया, राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री रहा। जबकि अयोध्या में सबसे ठंडा मौसम रहा, यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी।
बिहार में जल्द शुरू होगा गर्मी का तांडव (Weather)
बिहार में आने वाले सप्ताह में गर्मी अपना प्रकोप की शुरुआत करने वाली है। प्रदेश का तापमान मार्च के आखिरी तक 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का पूर्वानुमान है। एक नए विक्षोभ के एक्टिव होने से बिहार में बादलों की आवाजाही एक बार फिर देखने को मिल सकती है। लेकिन इस दौरान बारिश को लेकर कोई बड़ा अलर्ट नहीं हैं।
राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का अनुमान (Weather)
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश हुई। प्रदेश में सबसे गर्म जिला चित्तौड़गढ़ दर्ज किया गया। यहां का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सबसे न्यूनतम तापमान पिलानी में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 16 मार्च को भी जयपुर व भरतपुर संभाग के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रह सकता है।
कश्मीर में दर्ज हुई बर्फबारी, घाटी बढ़ी ठंड (Weather)
कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार को बर्फबारी हुई, जबकि कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में बर्फबारी हुई। इसके अलावा, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों पर भी हिमपात दर्ज किया गया। इसके अलावा बांदीपोरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा के कुछ इलाकों और घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार कई इलाकों में रविवार सुबह हल्की बारिश हो सकती है और दोपहर तक मौसम में सुधार होने की संभावना है। बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिससे घाटी में ठंड बढ़ गई है।
हिमाचल प्रदेश में आज बारिश-बर्फबारी के आसार (Weather)
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी की संभावना है। बारिश का सिलसिला भी रविवार तक प्रदेश में बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। वहीं बर्फबारी के बाद से ही हिमाचल प्रदेश में टूरिस्टों की संख्या भी बढ़ गई हैं।