Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश में मौसम की चाल एक बार फिर बदलते हुए दिख रही है। बीते कुछ दिनों से यहां मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो रही है। वहीं मैदानी इलाकों में सुबह-शाम ठंडक और दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है। इस बीच पहाड़ी इलाकों में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ से एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव होने वाला है।
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च की शुरुआत इस बार बारिश के साथ हो सकती है। लेकिन उससे पहले दिल्ली-एनसीआर में तेज गर्मी पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम (Weather)
दिल्ली में सुबह और रात के दौरान मौसम ठंडा बना हुआ है। लेकिन दिन की धूप से लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। तापमान बढ़ने के साथ यहां मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी महसूस की जा रही है। फरवरी के लगभग पूरे महीने ही दिल्ली में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है। सर्दी के इस महीने में गर्मी का सिलसिला जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बता दें कि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.2 अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 कम रहा। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को सुबह के समय राजधानी में कहीं-कहीं धुंध देखने को मिलेगी।
एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम का हाल (Weather)
दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसम शुष्क बना हुआ है। गुरुग्राम और फरीदाबाद में आसमान साफ बना हुआ है। दोनों शहरों में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान क्रमशः 26 और 28 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। वहीं गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान क्रमशः 26 और 27 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। 27 और 28 फरवरी को यहां बारिश होने की भी संभावना है।
यूपी में महाशिवरात्रि पर गरज चमक के साथ बारिश (Weather)
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज महाशिवरात्रि के बाद एक बार फिर बदलेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 27, 28 फरवरी और एक मार्च को बारिश होने के आसार हैं। फिलहाल 1 मार्च तक प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। राजधानी लखनऊ में 13.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 26.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। इस दौरान बादलों के गरज चमक की आवाज भी सुनाई देगी।
कैसा रहेगा आने वाला मौसम (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में 24 फरवरी यानी सोमवार को मौसम साफ रहने वाला है. हालांकि इस दौरान छिछला कोहरा छाने के आसार हैं। इसी तरह 25 और 26 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर देर रात और तड़के सुबह के समय छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। लेकिन 27 फरवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है।
28 फरवरी से होगी हल्की बारिश (Weather)
इसके अलावा 28 फरवरी को भी प्रदेश में बारिश हो सकती है। इस अवधि में पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। इसके साथ ही इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। वहीं 1 मार्च को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश के साथ गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. साथ ही छिछला कोहरा का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। दिन में गर्मी बढ़ेगी, पर रातें अपेक्षाकृत ठंडी रहेंगी।
नया पश्चिमी विक्षोभ फिर हुआ एक्टिव (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार फरवरी महीने की विदाई बारिश से होगी। ताजा अपडेट के मुताबिक 24 फरवरी की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। जिसके कारण यूपी में बादलों की आवाजाही दिखेगी। बता दें कि यूपी के अलग-अलग जिलों में आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में थोड़ा उछाल आ सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान में 5 दिनों में कोई बदलाव के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं।
बारिश और बर्फबारी का अलर्ट (Weather)
एक नया पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी को हिमालयी क्षेत्रों पर पहुंचेगा, जिसका असर उत्तर भारत पर नजर आने वाला है। मौसम विभाग ने यहां के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं मैदानी इलाकों में भी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट है। कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश से लेकर बर्फबारी की संभावना है। पहाड़ों पर इसका असर कल यानी 25 फरवरी से शुरू हो जाएगा। एक बार फिर बारिश और बर्फबारी से मौसम में तब्दीली आएगी। वहीं मैदानी इलाकों में इसका असर कुछ दिन बाद से देखने को मिलेगा।
अरुणाचल प्रदेश में मौसम का हाल (Weather)
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश के अपर सियाग, सियाग, पश्चिम सियांग, पूर्वी सियांग, घाटी, लोहित, चांगलांग, तिरप, लोंगडिंग, निचला सुबनसिरी, पापू और पारे में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही दिबांग जिले में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की भी संभावना है।
बिहार के 11 जिलों में आंधी का येलो अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज बिहार के सीतामढ़ी, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी के भी आसार है। तेज हवाओं से इन जिलों के तापमान पर भी असर होगा।
मेघालय का में आज कैसा रहेगा मौसम (Weather)
मेघालय के वेस्ट, साउथ, ईस्ट और साउथ वेस्ट गारो हिल्स, ईस्ट-वेस्ट खासी हिल्स, री भोई, ईस्ट और वेस्ट जयंतिया हिल्स में आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।
मणिपुर में मौसम का हाल (Weather)
साइक्लोन सर्कुलेशन के कारण मणिपुर के सभी जिलों में मौसम विभाग ने आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है। तेज हवाओं के साथ बारिश से राज्य के तापमान में कमी आएगी और ठंडक बनी रहेगी।